खेल
28-Aug-2020

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर जैसे ही यह एलान किया कि वो कुछ महीनों बाद माता-पिता बनने वाले हैं, तो बधाइयों का तांता लग गया. इस बीच फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने बेहद खास अंदाज में अनुष्का और विराट को बधाई दी. जोमैटो का ट्वीट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अनुष्का और विराट की खुशखबरी पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर लिखा, श्श्यह एक अच्छी खबर है ! कुछ मीठा खाना हो तो शर्मा ना मत विराट... योर सर्विस.श्श् लाल सूट में धनश्री ने सोशल मीडिया पर मचाया कहर, युजवेंद्र चहल का आया अजीब रिएक्शन। चहल ने जो कमेंट में नाम लिखा है उसका शब्द स्पैनिस है, जिसका अर्थ- सुंदर मेरा प्यार....। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा इन दिनों काफी छाई हुई है। वह अपने नए वीडियो से फैंस का मनोरंजन करने में लगी रहती है। ऐसे में धनश्री ने सोशल मीडिया पर लाल कपड़ों में अपनी फोटो शेयर किया है। ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म पेसर डेनियल सैम्स 19 सितंबर से यूएई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय की जगह लेंगे। अब तक अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का इंतजार कर रहे सैम्स पिछले साल बिग बैश लीग के सबसे सफल गेंदबाज थे। जेसन रॉय बाईं ओर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से भी बाहर हो गए हैं और इसी वजह से वह आईपीएल के इस सीजन में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। भारतीय फुटबॉल कोचों के संघ (एआईएफसी) और फुटबॉल कोच आस्ट्रेलिया (एफसीए) ने दोनों देशों में फुटबॉल के विकास के लिये एक दूसरे को मदद देने के लिये एक समझौते पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। एआईएफसी द्वारा जारी बयान के अनुसार दोनों संस्थायें और अधिक महिला कोचों को इसमें शामिल करने के लिये प्रेरित करेंगी और साथ ही सभी प्रतिभागियों की फुटबॉल तक पहुंच बढ़ाने पर काम करेंगी। साथ ही इसमें एक महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों अपने देश में कोचों के लिये मानक अनुबंध शुरू करेंगे। जपान के स्टार खिलाड़ी केई निशिकोरी ने कहा कि वह अगले सप्ताह से शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे। कोरोना महामारी के कारण मिले लंबे ब्रेक को देखते हुए निशिकोरी ने कहा कि वह धीरे धीरे अभ्यास में वापसी का प्रयास करेंगे पर वह पांच सेट के लंबे मैचों में अभी भाग नहीं लेंगे। निशिकोरी के अनुसार, इतने लंबे ब्रेक के बाद मुझे लगता है कि ‘बेस्ट ऑफ फाइव’ जितने लंबे मैच में वापसी करना ठीक नहीं होगा, जब तक कि मैं इसके लिये पूरी तरह तैयार नहीं हूं। इंडिया ताइक्वांडो ने अगले महीने 28 सितंबर से चार अक्टूबर तक देश की पहली ऑनलाइन राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा। इसमें प्रत्येक एथलीट को अंतिम समय सीमा से पहले ‘डिफेंस एंव एटैक’ (रक्षात्मकता और आक्रामकता) की की अपनी वीडियो बनाकर भेजनी होगी। इस टूर्नामेंट को विश्व ताइक्वांडो का समर्थन भी मिलेगा। विश्व ताइक्वांडो के अध्यक्ष डा चैये ने कहा, मुझे खुशी है कि इंडिया ताइक्वांडो ने भारत में ताइक्वांडो का नया दौर शुरू करने के लिये पहली शुरूआत की है। बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हर प्रकार की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल रहाणे के लिये शीर्ष क्रम में जगह बनाना कठिन होगा क्योंकि टीम में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज हैं जिनके बाद श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमेयर और ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिये उतर सकते हैं। ऐसे में जब रहाणे ने कहा कि उन्होंने किस प्रकार की भूमिका निभानी होगी यह अभ्यास सत्र के बाद ही पता चलेगा। रहाणे ने कहा, ‘‘मैंने अपने पूरे करियर के दौरान पारी की शुरुआत की है और इसका आनंद उठाया है।


खबरें और भी हैं