राष्ट्रीय
23-Oct-2021

1 इंसान के शरीर में लगी सूअर की किडनी अमेरिका में वैज्ञानिकों को जिनोट्रांसप्लांटेशन को लेकर बड़ी सफलता मिली है। जिनोट्रांसप्लांटेशन यानी जानवर के ऑर्गन का मनुष्य में ट्रांसप्लांटेशन। वैज्ञानिकों ने एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर सूअर की किडनी को महिला को ट्रांसप्लांट किया था। ये ट्रांसप्लांटेशन न सिर्फ सफल रहा बल्कि किडनी ने पूरी तरह से अपना काम भी किया। मेडिकल साइंस में इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। 2 पीएम मोदी ने की गोवा के लाभार्थियों से बात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा' कार्यक्रम के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बात की. PM Modi ने कहा कि "जब सरकार का साथ और जनता का परिश्रम मिलता है तो कैसे परिवर्तन आता है, कैसे आत्मविश्वास आता है यह हम सभी ने स्वयंपूर्ण गोवा के लाभार्थियों से चर्चा के दौरान अनुभव किया।"इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे। 3 घाटी में टेरर पर अमित शाह सख्त गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने श्रीनगर में स्थित राजभवन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई लेवल मीटिंग की।शाह ने बैठक में कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद और कट्‌टरता पर सुरक्षा एजेंसियों से जवाब मांगा। उन्होंने घाटी में लंबे तक चलने वाली मुठभेड़ पर भी सफाई मांगी। बैठक में घाटी में लगातार हो रही आम नागरिकों की हत्या और सीमा पार से होने वाली घुसपैठ में बढ़ोतरी पर भी चर्चा हुई। 4 फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नया नाम अयोध्या कैंट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का फैसला लिया है। DRM संजय त्रिपाठी ने कहा कि फैजाबाद और अयोध्या रेलवे स्टेशन के अलावा सभी स्टेशनों का सुंदरीकरण, रेलवे लाइनों के दोहरीकरण का काम कराया जाएगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों का भी विकास किया जाएगा। 5 मर्सिडीज-बेंज ने भारत में लॉन्च किया 'रिटेल ऑफ द फ्यूचर' जर्मनी की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मर्सिडीज-बेंज अब भारतीय ग्राहकों को डायरेक्टर कार बेचेगी। यानी ग्राहकों को कार खरीदने के लिए किसी डीलर के पास नहीं जाना होगा। भारत ROTF को लागू करने वाला चौथा ग्लोबल और भारत पहला CKD बाजार है। 6 NCB की मुंबई के बांद्रा और जूहू में छापेमारी नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) शनिवार को मुंबई के बांद्रा और जुहू के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है। NCB की टीम बांद्रा के ताज लैंड्स एंड होटल पहुंची है। यहां 9 NCB अधिकारियों की टीम आई ।सूत्रों के मुताबिक, टीम बांद्रा के ताज लैंड्स एंड होटल से कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस का पता लगाने पहुंची । 7 भारत समेत इन देशों के लोग 26 अक्टूबर से सिंगापुर जा सकेंगे अगर आप सिंगापुर जाने का सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। सिंगापुर 26 अक्टूबर से भारत समेत कई एशियाई देशों पर लगी यात्रा पाबंदी को हटाने जा रहा है। अब भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के लोग सिंगापुर की यात्रा कर सकेंगे। 8 स्वरा भास्कर को अपने हिंदू होने पर शर्म है ... फिल्म में कलाकारी से ज्यादा सोशल मीडिया में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर हिंदू धर्म के विरोध में दिए बयान को लेकर खबरों में हैं। इस बार उन्होंने कहा है कि मैं हिंदू होने पर शर्मिंदा हूं। इस बयान के लिए स्वरा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने उन्हें हिंदू धर्म छोड़ने की सलाह तक दे दी है। 9 कश्मीर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी जम्मू-कश्मीर के बारामूला, रामबन और अनंतनाग सहित कई जिलों में शनिवार सुबह सीजन की पहली बर्फबारी हुई। कश्मीर के प्रसिद्ध हिल स्टेशन गुलमर्ग में बर्फ की सफेद चादर नजर आने लगी है। आज सुबह हुई बर्फबारी के बाद यहां स्कीइंग शुरू कर दी गई है। 10 राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग का बड़ा फैसला बीमा पालिसी को लेकर विवाद के संदर्भ में राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग ने एक अहम फैसला सुनाया है। आयोग के पीठासीन अधिकारी सी विश्वनाथ की पीठ ने एक महिला डाॅक्टर द्वारा दायर बीमा कंपनी के खिलाफ याचिका को खारिज करते हुए कहा कि कोई भी पॉलिसी खरीदते समय यह उपभोक्ता की जिम्मेदारी बनती है, कि वह अपने लिए सबसे उपयुक्त पॉलिसी का पता लगाए, उसे समझे और बीमा कंपनी से संपर्क करे। #PMModi #AmitShah #SwaraBhasker #PigKidney #HumanBody #GoaNews #Srinagar #HomeMinister #JammuAndKashmir #AatmaNirbharBharat #SaveBangladeshiHindus #अयोध्याकैंट #कांग्रेसकीप्रतिज्ञाएँ #NCB #AryanKhan #AnanyaPandey #AryankhanDrugsCase


खबरें और भी हैं