राष्ट्रीय
04-Sep-2023

चांद पर टारगेट से आगे निकला विक्रम लैंडर Chandrayaan-3 अपने टारगेट से ज्यादा बेहतर काम कर रहा है. एक तरफ जहां प्रज्ञान रोवर (Pragyan Rover) सो चुका है. वहीं Vikram Lander चांद की सतह 40 सेंटीमीटर की ऊंचाई तक कूदा. इस दौरान उसने 30 से 40 सेंटीमीटर की दूरी भी तय की. ISRO ने ट्वीट करके कहा है कि विक्रम ने फिर से सॉफ्ट लैंडिंग की है. विक्रम लैंडर अपने मिशन ऑबजेक्टिव से ज्यादा काम किया है. इसने छलांग लगाने के एक्सपेरिमेंट को पूरा किया है. बाराबंकी में चार मंजिला इमारत ढही यूपी के बाराबंकी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग मलबे में दब गए. घटना रात 3 बजे के करीब की है उस वक्त लोग सो रहे थे. तभी अचानक से तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. हादसे के बाद कोहराम मच गया. पीड़ित और प्रत्यक्षदर्शियों ने उस भयानक मंजर को बयां किया है. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. चंद्रयान 3 से जुड़ी ISRO सांइटिस्ट वलारमथी का निधन: रॉकेट लॉन्चिग के समय उलटी गिनती गिनने वाली इसरो साइंटिस्ट वलारमथी का शनिवार को हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। उन्होंने काउंट डाउन में आखिरी बार अपनी आवाज चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग के समय दी थी। चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया था। उदयनिधि सनातन धर्म खत्म करने वाले बयान पर कायम तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने रविवार शाम को फिर से सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही। उदयनिधि ने चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं। लोगों ने इसे बेवजह नरसंहार से जोड़ा है शनिवार को BJP IT सेल प्रमुख अमिल मालवीय ने उदयनिधि के बयान को नरसंहार के लिए उकसाने वाला बताया था। जिसके बाद उदयनिधि ने कहा - PM मोदी भी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं तो क्या इसका मतलब यह है कि कांग्रेसियों को मार दिया जाना चाहिए? इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने रात में लगाई अदालत अयोध्या में 30 अगस्त की सुबह सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला कॉन्स्टेबल खून से लथपथ मिली थी। सीट के नीचे मिली कॉस्टेबल के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। नीचे के कपड़े नहीं थे। चेहरे पर चाकू गहरे निशान थे। महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खुद इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने रविवार रात 9 बजे स्पेशल बेंच गठित की और अपने सरकारी आवास पर मामले की सुनवाई शुरू की। बेंच ने घटना पर नाराजगी जताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है।


खबरें और भी हैं