सांसद नकुलनाथ ने दिलाई युवाओं की कांग्रेस की सदस्यता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ के विकास कार्यों से प्रभावित होकर चंदनगांव क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों युवाओं ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा। भाजपा के द्वारा छिन्दवाड़ा के साथ किये जा रहे सौतेले व्यवहार और युवा विरोधी नीतियों से आहत होकर चंदनगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के युवाओं ने जिले के सांसद नकुलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।युवक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान नगर अध्यक्ष टीनू धारू के नेतृत्व में भाजपा के नगर युवा मोर्चा महामंत्री अमित राउत व सुमित दोईफोड़े के साथ युवा मोर्चा के 600 से अधिक युवाओं ने सांसद नकुलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। युवक कांग्रेस ने फूंका सीएम शिवराज का पुतला प्रदेश की कानून व्यवस्था को चौपट कर मानवीय मूल्यों का हनन और मानव अधिकार को ठेंगा दिखाने के आरोप में आज युवक कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्थानीय फव्वारा चौक में पुतला दहन किया गया। युवक कांग्रेस का कहना था कि सीधी जिले के भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक के साथ किये गये घिनौने व अमानवीय कृत्य से आज केवल आदिवासी समाज ही नहीं अपितु प्रदेश का हर वर्ग समाज व धर्मजाति के लोगों में आक्रोश है। भाजपा विधायक के प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला के द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को निंदनीय व अमानवीय करार देते हुये युवक कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहके के नेतृत्व में रैली निकालकर फव्वारा चौक पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो पुतले फूके और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की। आयोजित धरना प्रदर्शन में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहके कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान विधानसभा अध्यक्ष पिंचू बैस रोहित बैस टीनू धारू सहित युवक कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे छिंदवाड़ा विधानसभा के सभी मंडलों का हुआ पेज प्रभारी सम्मेलन स्थानीय परासिया रोड स्थित पूजा लॉन में छिंदवाड़ा विधानसभा के छिंदवाड़ा नगर एक छिंदवाड़ा नगर दो छिंदवाड़ा ग्रामीण एवं सारना मंडल के पेज प्रमुखों का सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पेज प्रमुख त्रिदेव पंचपरमेश्वर भाजपा के कार्यकर्ता के परिश्रम से छिंदवाड़ा जिले के लोकसभा चुनाव एवं जिले के सभी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी । इस अवसर पर लोकसभा विस्तारक अशोक यादवप्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादवविजय झांझरीपूर्व विधायक अजय चौरे नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल नागपुर से आये अल्पविस्तारक आशिष मोहिते ने भी अपना उद्बोधन दिया. टमाटर खरीदने बैंक से मांगा लोन टमाटर के दामों इस समय आग लगी हुई है। पूरे देश में इसके भाव आसमान छू रहे हैं। छिंदवाड़ा में टमाटर के दामों में अब तक का पूरा रिकार्ड तोड़ दिया है। शहर में टमाटर २०० रुपए किलो के भाव पर बिके। हालात ये है कि टमाटर खाने की गरीब ओर मध्यमवर्गीय परिवारों की क्षमता नहीं रही। बुधवार को वार्ड नं 14 के कांग्रेसी बैंक में एक आवेदन लेकर पहुंचे और प्रबंधन से टमाटर खरीदने के लिए लोन देने की मांग की। दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अलग अंदाज में बढ़ती महंगाई का विरोध जताया। वार्ड में स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुँचकर बैंक अधिकारी को टमाटर खरीदने के लिए आवेदन देकर लोन मांगा। पार्षद आकाश मोखलगाय ने कहा कि उनके वार्ड में अधिकांश निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के लोग रहते हैं। गैस सिलेंडर के दाम पहले ही बढ़े हुए है। गरीबों की थाली से तुअर दाल गायब हो गई है। टमाटर के दामों में भी आग लगी है। हमने बैंक अधिकारी को आवेदन देकर ऋण की मांग की। इस मौके पर पवन बन्देवार राजा यादव प्रवीण श्रीवास्तव राम बन्देवार राजेंद्र अंबालकर प्रकाश डोले आदि भी उपस्थित थे। नदी मे डूबने से दो सगी बहन सहित बुजुर्ग की मौत मंगलवार को परासिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम काजरा निवासी 60 वर्षीय दिमागचंद नागवंशी और पड़ोस में रहने वाली दो सगी बहने 9 वर्षीय रोशनी उईके व आरती उईके मवेशी चराने नदी पार खेत गई हुई थी। दोपहर 3:30 बजे तीनों जब खेत से मवेशियों को लेकर वे घर वापस आ रही थी दोनों बहनों ने पहले मवेशियों को सुरक्षित पहुंचाया बाद में जब दोनों नदी पार कर रही थी तभी वे पानी के तेज बहाव में बह गई। दोनों बहनों को डूबते देख दूर खड़ा काजरा निवासी किसान 74 वर्षीय दिमागचंद नागवंशी उन्हें बचाने दौड़ा और उसने रोशनी को तो बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी जबकि बहन आरती तेज बहाव में बह गई। इस बीच बुजुर्ग दिमागचंद की हालत भी खराब हो गई उसे गंभीर हालत में मंगलवार शाम 7 बजे जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।जबकि आरती का शव भी आज निकाला गया. प्रीमियम जमा नहीं करने वाले दुकानदारों का निरस्त होगा आवंटन नगर पालिक निगम सभाकक्ष में आज निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई जिसमें उन्होंने दुकानों की प्रीमियम राशि जमा नहीं करने वाले दुकानदारों की दुकानों का आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। बरसात के मौसम में जर्जर भवन को लेकर बीते दिनों नगर पालिक निगम के द्वारा इन्हें मरम्मत कराने के आदेश जारी किए गए थे। ऐसे भवन मालिक जिन्होंने मरम्मत नहीं कराई है उन पर कार्रवाई करने के निर्देश भी निगम कमिश्नर द्वारा दिए गए हैं इसके अलावा उन्होंने सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई स्वच्छता सर्वेक्षण पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध सहित अन्य विभागीय कार्यों को लेकर भी समीक्षा की। आदि शक्ति दुर्गा पीठ मंदिर का मनाया स्थापना दिवस लाल बाग में आदि शक्ति दुर्गापीठ मंदिर का 9 वां स्थापना दिवस मंदिर समिति के द्वारा धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित देवी देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना करने के साथ उनका अभिषेक किया गया. माता रानी का सिंगार करने के बाद महा आरती हुई जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे छोटी बाजार में हुआ विशाल भंडारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इस श्री चौबे बाबा भक्त परिवार द्वारा गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर जीवंत समाधि स्थल छोटी बाज़ार रामलीला रंगमंच में श्री चौबे बाबाजी आदि गुरु शंकरचार्य वेदव्यास पूजन के पश्चात दूसरे दिन 4 जुलाई को शाम से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 5 हजार भक्तों ने बाबा की महाप्रसादी ग्रहण की.