क्षेत्रीय
06-Dec-2022

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में संपन्न हुई । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई प्रस्ताव चर्चा के लिए आए । जिन्हें मंत्रिमंडल ने चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । जानकारी देते हुए गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मछुआ कल्याण महासंघ को राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल पुरस्कार मिलने पर उसके द्वारा मछुआ कल्याण विभाग के मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है । इसके अलावा जनवरी महीने में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हुई जिसमें एनआरआई सम्मेलन शामिल है । इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं । इसके साथ ही शिवराज कैबिनेट ने 1 दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर निर्णय लिया ।‌


खबरें और भी हैं