क्षेत्रीय
16-May-2020

दमोह जिले की बॉर्डर पर महानगरों से आने वाले मजदूरों की जांच तथा स्क्रीनिंग के मामले में सागर लैब में बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। महाराष्ट्र से मामा के साथ लौटे दमोह जिले के ग्राम सर्रा, तेंदूखेड़ा निवासी को यह कहकर जिला अस्पताल से छुट्टी कर दी गई की तुम्हारी रिपोर्ट नॉर्मल है तुम अपने गांव जा सकते हो उसी दिन दोपहर के 3:00 बजे उस व्यक्ति को फोन करके बताया जाता है कि तुम कोरोना पेशेंट हो। सुनिए कोरोना पेसेंट ग्राम सर्रा निवासी से उसी की जुबानी दमोह से e m s टीवी के लिए शंकर सोने की रिपोर्ट


खबरें और भी हैं