क्षेत्रीय
06-Aug-2020

1 जबलपुर में तेजी से बढ़ रही कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या अब आमजन से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के लिए भी चिंता का विषय बनती जा रही है.। जिसके चलते आज कलेक्टर भरत यादव मेडिकल अस्पताल पहुंच गए, जहां पर कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड का निरीक्षण किया, वहीं डाक्टरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 2 जबलपुर में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए मिलने वाली छूट में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया गया है, अब जबलपुर में बाजार रात 8.30 बजे तक खुलेगें रहे, रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्य जारी रहेगा। आज से जिम खुल गये हैं। 3 श्रीराम मंदिर के लिये अयोध्या में शिला पूजन के पश्चात सांध्य बेला में भाजयुमो महानगर एवं भाजपा नर्मदा मंडल द्वारा आदि शंकराचार्य चैक छोटी लाइन की रोटरी में दीप प्रज्जवलित कर दीपावली मनाई गई। 4 जबलपुर की केंट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अशोक रोहाणी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हेैं। इसी तरह युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल और उनकी पत्नी भी कोरेाना पॉजिटिव पाये गये हैं। विधायक और युवा मोर्चा अध्यक्ष का परिवार होम आई्रसोलेशन में चला गया है 5 मुख्यमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा नगर संयोजक अमर मिश्रा की अगुवाई की में अयोध्या में श्री राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर देवताल की पहाड़ी पर स्थित हनुमानजी की विशालकार्य प्रतिमा के समक्ष 51 फीट का ध्वज अर्पित किया गया। 6 अयोध्या में श्री राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर विजय नगर स्थित अहिंसा चैक पर अंतर्राष्ट्रीय भगवा मंच ने 121दीप जलाकर उत्सव मनाया । 7 राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश की राजनीति में उठापटक का दौर शुरू हो गया है। इस बार निशाने पर हैं वो शख्स जिनके दम पर मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में भाजपा ने सत्ता हासिल की। सत्ता हासिल करने के बाद हुए राज्यसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य को टिकट मिला और वो देश के उच्च सदन में पहुंच भी गए। लेकिन अब उनके चुनाव को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने को जो अर्जी दी गई थी उसे कोर्ट ने विचारार्थ स्वीकार कर लिया है। इस याचिका से सिंधिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 8 स्थानीय बाजार में एक्सपायर्ड और नकली उत्पादों का कारोबार जो सालों से बेखौफ हो कर चल रहा था उसका भंडाफोड़ हो गया है। बताया जा रहा है कि कई जिलों तक ही नहीं बल्कि कई राज्यों तक इसके तार जुड़े हैं। ऐसे में जबलपुर पुलिस ने इस मामले में कुछ कारोबारियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक दबिश भी दी जा रही है। पुलिस की टीम गठित कर अन्य राज्यों में भी रवाना किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस जालसाजी के खेल को पूरी तरह से नष्ट कर देगी 9 जबलपुर स्थित ग्राम भिड़ारी कला में मदन मनाइन नहर फूट गई, जिससे नहर का पानी खेतों में भर गया, जिससे फसल डूब गई और देखते ही देखते खेतों की स्थिति तालाब जैसी हो गई. अपनी फसल डूबते देख किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी, इसके बाद भी अभी तक नहर का सुधार कार्य शुरु नहीं हो सका ह। 10 आवारा पशुओं के व्यवस्थापन को लेकर कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई बैठक मं सड़क दुर्घटना में घायल अथवा बीमार गौ-वंश के उपचार में लगने वाली दवाईयों के लिए आवश्यकता पडने पर जिला पशु कल्याण समिति से पशु चिकित्सा अस्पताल को राशि उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर भरत यादव ने दिए हैं। यदि वेटरनरी कॉलेज के अस्पताल में दवाए नहीं हैं तो पशु कल्याण समिति से इसके लिए राशि मुहैय्या कराई जाए


खबरें और भी हैं