क्षेत्रीय
23-Aug-2023

सांसद नकुलनाथ ने ग्रामीण क्षेत्र की रोड का किया लोकार्पण सांसद नकुलनाथ ने ग्राम पंचायत तिवड़ा कामत की पंचायत मैं आज रोहना कला पठरा नारगी खुनाझिर खुर्द रोड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पांढुर्ना के विधायक निवेश उइके जिला अध्यक्ष जय सक्सेना एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए। नकुलनाथ ने कांग्रेस में शामिल हुए युवा और बच्चों से मिले। मुख्यमंत्री के आगमन पर बंटी साहू ने की पत्रकारों से चर्चा 24 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन जिले में हो रहा है जिस पर भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 1400 करोड़ से ऊपर की सौगात जिले वासियों को देने आ रहे हैं। साथ ही जामसंवली स्थित हनुमान लोक की आधारशिला मुख्यमंत्री द्वारा कल रखी जायेगी। फिट टू स्लिम का हुआ शुभारंभ शहर में फिट टू स्लिम का शुभारंभ हुआ जिसमे अब छिंदवाड़ा वासियों को एक्सपर्ट द्वारा डाइट प्लान दिया जाएगा। फिट टू स्लिम का शुभारंभ व्हीआईपी रोड स्थित बग्गा हाइट्स में हुआ। जिसकी फ्रेंचाइजी हेड प्रियंका शिवहारे और शिखा अग्रवाल शर्मा ने फिट टू स्लिम के बारे में बताया। गर्ल्स कॉलेज में जी20 युवा मथन मॉडल का अगाज गर्ल्स कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अजरा एजाज के मार्गदर्शन में युवा मंथन मॉडल जी20 का आयोजन किया गया जो युवाओं को सर्वाजनिक भाषण कूटनीति और रणनीति में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए एक अनुठी पहल है। शिखर सम्मेलन में जी20 देशों के नेताओं के रूप में कार्य करने वाले 59 से अधिक छात्राओं ने भागीदारी की। इस कार्यक्रम में 5 छात्राओं के आईडिया प्रस्तुतिकरण को मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एवं मिनिस्ट्री ऑफ एन्वायरमेंट को भेजा जाएगा जहां पूरे देश से 140 युवाओं का समूह अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागिता करेगा। मुख्यमंत्री योजना में मिली छात्रों को स्कूटी मुख्यमंत्री की योजना अनुसार जिले भर के प्रवीण सूची में आए छात्र छात्राओं को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा स्कूटी प्रदान की गई। जिसका आयोजन पुलिस लाइन में सम्पन्न हुआ। जिसमें कलेक्टर मनोज पुष्प एसपी विनायक वर्मा जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल उपस्थित रहे। ऑटो चालकों की पं.प्रदीप मिश्रा के आयोजन में अस्थाई अनुमति की उठी। कलेक्ट कार्यालय पहुंचकर ऑटो चालकों ने ज्ञापन सौंपा। ऑटो चालकों की मांग है कि पिछली बार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान ऑटो चालकों से अभद्रता की गई। पुलिस कर्मचारियों द्वारा ऑटो की हवा निकाल दी गई और गाली गलौज भी की गई इसलिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ऑटो चालकों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के आगामी आयोजन में अस्थाई अनुमति की मांग की। नोनिया करबल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन जन के लिए - जन सेवा हिताय समिति की अध्यक्ष हर्षा बनोदे तोमर द्वारा एशियन आईकेयर हॉस्पिटल छिंदवाड़ा के सानिध्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनिया करबल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में एशियन आई केयर हॉस्पिटल की टीम तथा जन सेवा हिताय की समस्त टीम उपस्थित थी। पटवारी संघ ने हनुमान जी को सौंपा ज्ञापन सरकार को सद्बुद्धि के लिए की प्रार्थना जिला पटवारी संघ आज पटवारी संघ कार्यालय से रैली निकाल कर अनगढ़ हनुमान मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने हनुमान जी के सामने उपस्थित होकर अपनी मांगों को रखा और ज्ञापन सौंपा। साथ ही पटवारी संघ द्वारा मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिससे कि वर्तमान में भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि मिल सके। निगम द्वारा बढ़ाई गयी भूमि की कीमत से हितग्राही परेशान इमलीखेड़ा MIG 78 नगर पालिक निगम द्वारा 2019 से निर्माणाधीन है। जिस सम्बंध में हितग्राहियों द्वारा आज पत्रकार वार्ता रखी गयी जिसमे उन्होंने अपनी समस्याओं को मीडिया के माध्यम से अवगत कराया। की इमलीखेड़ा mig78 में 1500 वर्ग फुट का प्लाट 3132 रुपए रखा गया है। जिसकी हितग्राहीयों ने तीन किश्त जमा कर चुके है परंतु वर्तमान में निगम द्वारा जारी नोटिस अनुसार उक्त भूमि का एरिया बढ़ जाने के कारण कीमत बढ़ कर 3.50 लाख रुपए बताया है इस पर हितग्राहियों द्वारा एरिया कितना बड़ा है कई बार पूछा गया परंतु जवाब नही दिया जा रहा है। पेंचव्हेली एक्सप्रेस चार दिनों के लिए रहेगी बंद पेंचव्हेली एक्सप्रेस का परिचालन गुरुवार को छिंदवाड़ा से इंदौर के लिए नहीं होगा। भोपाल डिवीजन के पवारखेड़ा और झुझारपुर स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पेंचव्हेली एक्सप्रेस का परिचालन 24 अगस्त से 28 अगस्त तक रद्द किया गया है। भगवान श्री चंद पब्लिक स्कुल में आयोजित हुआ अलंकरण समारोह भगवान श्रीचंद पब्लिक स्कुल में अलंकरण समारोह एवं विधार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि तहसीलदार दृष्टि चौबे सब इंस्पेक्टर आयुसी शर्मा रोटरी क्लब अध्यक्ष नीलम डोडानी रंजीत राजपूत मेजर अमित मेहता रहे। संचालक मनजीत सिंह बेदी प्राचार्य डॉ बरखा बेदी के मार्गदर्शन में अलंकरण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रेसीडेंट हरमीत बेदी वाइस प्रेसीडेंट सानिया अंसारी जानहवी मिश्रा स्कूल रिप्रजेंटेटिव सानिया अंसारी हेडगर्ल रिमझिम रघुवंशी तथा अन्य पदो पर शपथ दिलायी गई। जैन समाज ने मनाया श्री पार्श्व प्रभु का 28 सौ वां निर्वाण महोत्सव श्रावण शुक्ल सप्तमी के शुभ दिन सकल जैन समाज के साथ श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन ने श्री पार्श्वनाथ भगवान का 28 सौ वां निर्वाण महोत्सव भक्ति भाव पूर्वक मनाकर पूजन विधान में हिस्सा लिया। फेडरेशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया कि मंगलमय प्रसंग पर नई आबादी गांधी गंज स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जिनालय में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने मंगलगान के साथ मोक्ष कल्याणक का प्रतीक निर्वाण लाडू चढ़ाकर मुम्बई से पधारे बाल ब्रह्मचारी पंडित निखिल शास्त्री के मंगल प्रवचनों का लाभ लिया। अनुसूचित जाति विभाग में छात्रा विभाग का हुआ गठन युवा अनुसूचित जाति विभाग में छात्रा विभाग का गठन किया गया जिसमें राशिका बघेल को युवा कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग छात्रा संघ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सांसद नकुल नाथ जी ने अपने हाथों से नियुक्त पत्र देकर बधाई दी एवम् समस्त वरिष्ठ जन साथियों ने उज्वल भविष्य की कामना की।


खबरें और भी हैं