क्षेत्रीय
11-Oct-2019

प्रदेश में जर्जर सड़कों को लेकर हो रही सियासत के बीच कमलनाथ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला । प्रेस कांफ्रेस कर उन्होने कहा कि प्रदेश से गुजर रहे सभी नेशनल हाइवे की हालत खस्ताहाल है, बारिश से सड़कों को बहुत नुकसान हुआ है। राज्य सरकार ने केंद्र से सड़क की मरम्मत के लिए 11 सौ करोड़ रुपये मांगे है लेकिन अबतक कोई मदद नही मिली है। मंत्री वर्मा ने अपने विभाग की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 30 नम्बर तक सड़कों को ठीक करने की समय सीमा तय की है। केंद्र सरकार की मदद ना भेजने के बाद भी मैंने 52 से ज्यादा आरओबी में सुधार करने की योजना बनाई है। 17 बड़े ब्रिज बनाए जाएंगे, 550 नई सड़कें मंजूर की हैं।


खबरें और भी हैं