1 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया की जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये 348 व्यक्तियों में से 4 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 243 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 101 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है । 2 कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा सार्वजनिक पंडालों पर गणेश प्रतिमा स्थापित ना करने के आदेश जारी किए गए थे।इसको देखते हुए छिन्दवाड़ा के महाराजा गणराज समिति एवं के के एफ फाउंडेशन समिति के सदस्यो द्वारा एक अनूठी पहल की गई है जिसमे समिति के द्वारा 2200 गणेश प्रतिमाओं का निर्माण करवा कर उसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर शासकीय गाइडलाइन और सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रख कर लोगो को प्रदान की गई। 3 शुक्रवार को सौंसर के वार्ड क्रमांक 2 और 3 से फिर 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,जिसके बाद प्रशासन ने दोनों वार्ड के एरिया को सील करते हुए संपर्क में आए हुए 35 महिला पुरुष और बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्वॉरेंटाइन किया गया है,सौसर नगर में महाराष्ट्र से आए एक व्यक्ति के द्वारा वार्ड 2 से कोरोना संक्रमण की शुरुआत की थी,एक साथ 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब सौसर नगर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, पांचों संक्रमित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है,अब एक ही परिसर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हो गया है,लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों से नगर के लोगों में कोरोना का डर बढ़ रहा है, 4 जुन्नारदेव के गुडी अंबाड़ा में विगत 12 वर्ष से वेकोली कोयला खदान में पति की मृत्यु के बाद नौकरी पाने आश्रित महिला भटक रही है।12 वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद भी नौकरी नहीं मिलने के कारण उक्त महिला ने 25 अगस्त दोपहर 3:00 बजे से मुख्य महाप्रबंधक पेंंच एरिया कार्यालय परासिया के समक्ष आमरण अनशन करने पत्र सौंपा है। ज्ञात हो कि पति की मृत्यु के बाद रोजगार प्राप्ति के लिए रेखा के द्वारा 17 जुलाई 2008 से लगातार पत्राचार वेकोलि प्रबंधन नागपुर को किया जाता रहा परन्तु आज दिनांक तक मामले को लगातार टालमटोली कि जाती रही। जिसे लेकर उक्त महिला रेखा के द्वारा अब मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पेंच क्षेत्र परासिया के समक्ष आमरण अनशन किया जाएगा. 5 मोहखेड विकासखंड की ग्राम पंचायत बदनूर का मोहल्ला मोयनाला से कामढी बदनूर सड़क में गड्ढे एवं दलदल हो जाने से टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन का आवागमन ठप हो चुका है जिससे वाहन का आवागमन ना होने के कारण ग्रामीण चारपाई खटिया का सहारा लेकर मरीज को अस्पताल तक ले जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 1000 से अधिक लोगों का इस सड़क से आवागमन होता है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार सड़क बनाने की मांग की परंतु ग्राम पंचायत भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है मोयनाला मोहल्ला में करीब हम 60 से 70 लोग रहते हैं परंतु शासन प्रशासन के द्वारा हमारे और किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिस कारण हमारे स्कूली बच्चे एवं बीमार मरीज को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोयनाला में अधिकतर किसान वर्ग के लोग रहते हैं जो की खेती करते हैं जिन्हें सब्जी एवं अन्य अनाज मंडी तक ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं खेत में ही सब्जियां खराब हो जाती है मंडी तक सब्जियां पहुंच नहीं पाती है । 6 आज जिले के एकमात्र जंगल सत्याग्रह लाखनवाडी की 90 वीं वर्षगांठ है। 21 अगस्त 1930 को आज ही के दिन छिंदवाड़ा से 28 मील दूर ग्राम पंचायत खुटांबा के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवथल के लाखनवाडी क्षेत्र में एक विशाल जंगल सत्याग्रह हुआ था। तत्कालीन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट विश्वनाथ साल्पेकर एवं स्वाधीनता संग्राम सेनानी रघुनाथजी भोपे के नेतृत्व में सत्याग्रहियो ने चांदी की हंसीया से घास काट कर अंग्रेजों के जंगल कानून का बहिष्कार किया था। लाखनवाडी मेंं जंगल सत्याग्रह स्थल जहां अंग्रेजों की सैनिक छावनी थी, उसके अवशेष आज भी मौजूद है। इस ऐतिहासिक जंगल सत्याग्रह स्थल पर 9 जनवरी 2020 को जय जगत यात्रा के प्रमुख राजगोपाल जी के साथ विविध देशों से आये हुये पदयत्रियो ने पहुंचकर क्षेत्र का भ्रमण व अध्ययन किया । जंगल सत्याग्रह क्षेत्र को ऐतिहासिक पहचान दिलाने सहित क्षेत्र में एक भव्य स्मारक बनाने लिए तर्कशील विचार समिति एवं ग्राम पंचायत खुटामा व रामाकोना के जनप्रतिनिधियो ने प्रशासन से मांग की है । 7 शुक्रवार को मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन जनपद शाखा सौसर के द्वारा 2 दिनों के सामूहिक अवकाश के बाद में विभिन्न मांगों को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम सौसर प्रशासन और जनपद पंचायत सीईओ डीके करपे के नाम ज्ञापन सौंपते हुए निराकरण करने की मांग की है, 2 दिनों से सौसर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 59 पंचायतों के सचिव अपनी मांगों को लेकर विरोध स्वरूप सामूहिक अवकाश पर थे, 8 बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष हिमांशु साहू ने बताया कि आज बजरंग सेना की बैठक रावनवाड़ा शंकरगढ़ में जिला अध्यक्ष हिमांशु साहू सोनू साहू अखिलेश साहू पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्री राम के उद्बोधन कर बैठक का शुभारंभ किया।साथ ही जिला अध्यक्ष ने संगठन के निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि संगठन गौ तस्करी रोकने ,माता बहनों की रक्षा करने, हिंदू एकता जागृत करने के, मठ मंदिर की रक्षा करने का कार्य किया जाता है ।साथ ही सर्व सहमति से आज नियुक्ती की गई है जिसमे ब्लॉक मीडिया प्रभारी अमन धुर्वे रावनवाड़ा शंकरगढ़ नगर अध्यक्ष अमन धुर्वे संयोजक संजू मर्सकोले उपाध्यक्ष मुकेश मालवीय गौरक्षक अंकित माधुरी मीडिया प्रभारी पंकज बुनकर मंत्री आयुष विश्वकर्मा महासचिव आकाश धुर्वे संगठन मंत्री हिमांशु बुनकर को बनाया गया। 9 स्वच्छ सर्वेक्षण २०२० का रिजल्ट गुरूवार को केंद्रीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्रायल द्वारा जारी की गई रेंकिंग में १ से १० लाख वाले शहरों में छिंदवाड़ा को १६ वी रेंक मिली है साथ ही प्रदेश स्तर पर ५वा स्थान हासिल किया है।छिन्दवाड़ा की इस उपलब्धि को देखते हुए निगमायुक्त द्वारा सभी नागरिकों का आभार प्रकट किया गया साथ ही निगम के कर्मचारियो और सफाई कर्मचारियों को बधाई दी गई इसी क्रम में पूर्व सभापति विजय पांडेय एवं साथियों द्वारा आज निगम पहुच कर निगमायुक्त हिमांशु सिंग का फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया साथ ही आतिशबाजी कर सभी सफाई कर्मचारियों,पार्षदों आदि को बधाई दी गई । 10 अंतराष्ट्रीय मानवता दिवस के उपलक्ष्य में शहर स्तिथ लान में एम.एच.डी .ग्रुप के तत्वाधान में नगर की प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया .कार्यक्रम के दौरान शहर के लोकप्रिय क्रिकेट कमेंट्रेटर रवि पुराणिक, पौधों की देखभाल करने वाले राजेश लाम्बा और शहर में बड़ी संख्या में पौधे का रोपण करने वाले रवि चतुर्वेदी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संचित जैन और आभार प्रदर्शन एमएचडी ग्रुप के अध्यक्ष सतीश रघुवंशी ने किया। 11 कल रात से हो रही लगातार बारिश से मोहखेड़ ब्लॉक में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश से किसानों के खेत पानी मे समा गए है,जिससे उनकी खडी फसल पूरी तरह चौपट हो गई है।किसान मधुकर पाठे,भूरा जी कोल्हे,गणराज पाठे,और घनश्याम डोंगरे ने बताया कि कल रात से हो रही बारिश के कारण उनके खेतो में पानी भर गया है जिससे उनकी फसलों को काफी नुकसान किया है। 12 भारत मौसम विज्ञान भोपाल जारी मौसम पूर्वानुमान से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 120 घंटो के दौरान अधिकांश क्षेत्रो में घने बादल रहेंगे तथा 24,25,एवं26 को हल्की से मध्यम बारिश और 22 एवं 23 को कुछ स्थानों में भारी बारिश होने का अनुमान है। किसान भाइयों के लिये विशेष सलाह है कि हल्की और मध्यम बारिश को देखते हुए खेतो में कीटनाशक एवं नैटरीजन युक्त उर्वरकों का उपयोग मौसम खुलने तक ना करे।