खेल
11-Jan-2020

1 टीम इंडिया ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में 78 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर कर ली. यह टीम इंडिया की श्रीलंका पर लगातार छठी सीरीज जीत है. 2 टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पुणे में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीत को एक अच्छा संकेत बताते हुए कहा कि उनकी टीम अब लक्ष्य का पीछा करने के साथ ही लक्ष्य का बचाव भी अच्छे से करने लगी है. 3 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ अपने देश के युवा बल्लेबाज मार्नस लैबुशैन को टेस्ट का नंबर-1 बल्लेबाज बताया है और भरोसा जताया है कि लैबुशैन भारत में भी टेस्ट फॉर्म को जारी रखेंगे. 4 विश्व चौम्पियन भारत की महिला खिलाड़ी पीवी. सिंधु और साइना नेहवाल मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. सिंधु को महिला एकल वर्ग के अंतिम-8 के मुकाबले में शुक्रवार को चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग ने मात दी. 5 आईसीसी की क्रिकेट समिति चार दिन के टेस्ट मैच को लेकर चर्चा करेगी, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि बीसीसीआई इस पर राजी नहीं होगा, क्योंकि भारतीय बोर्ड ने कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के साथ जाने का फैसला किया है और ये दोनों चार दिन के टेस्ट मैच का विरोध कर चुके हैं


खबरें और भी हैं