1 कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में शानदार खरीदारी है। बीएसई सेंसेक्स 496.44 अंक ऊपर 40ए254.02 पर और निफ्टी 146.55 अंक ऊपर 11ए815.70 पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार की तेजी को बैंकिंÛए मेटल और ऑटो शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 518 अंकों की बढ$त है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 1.81ः की बढ$त है।निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंकए हिंडाल्को और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 3.3 फीसदी की बढ$त है। एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी 2.2 फीसदी की बढ$त हैं। जबकि एनटीपीसीए यूपीएल और अदानी पोर्ट के शेयरों में 2.2 फीसदी की Ûिरावट है। 2 अलीबाबा की फाइनेंशियल सर्विसेज एंट Û्रुप कॉरपोरेशन के विस्तार पर चीन ने जैक मा और अन्य सीनियर एक्जीक्यूटिव्स को चेतावनी दी है। चीन ने कहा है कि इस कदम से उन्हें प्रतिबंधों का सामना करना पड$ सकता है। चीन ने खासतौर पर दुनिया के सबसे बड$े आईपीओ पर रेÛुलेटरी रिस्क बढ$ने की चेतावनी दी है। चीन ने यह चेतावनी आईपीओ के ट्रेडिंÛ डेब्यू से कुछ दिन पहले दी है। 3 चीनी कंपनी शाओमी ने फोल्डेबल फोन बनाने की तैयारी तेज कर दी है। कंपनी अपने इस फोल्डेबल फोन से सेÛमेंट में पहले से मौजूद सैमसंÛए मोटोरोला और हुवावे जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देÛी। रिपोर्ट के मुताबिकए शाओमी का नया फोल्डेबल फोन 108 मेÛापिक्सल कैमरे के साथ आएÛा और अच्छी बात यह है कि फोन अÛले साल की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। 4 पिछले एक साल में म्यूचुअल फंड के असेट अंडर मैनेजमेंट में आए भारी बदलाव के चलते कुछ म्यूचुअल फंड कंपनियां अÛली तिमाही में अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी से पीछे हो सकती हैं। इसमें फ्रैंकलिन टेंपल्टन जहां डीएसपी को पीछे छोड$ सकती हैए वहीं इन्वेस्को एएमसी सुंदरम को पीछे छोड$ सकती है। टाटा जहां एल एंड टी एएमसी को पीछे छोड$ने के करीब है वहीं एलआईसी म्युचल फंड मोतीलाल ओसवाल को पीछे छोड$ देÛी। 5 त्योहारी सीजन में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। पिछले एक माह में आलू.प्याज की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है। सरकार के प्याज के दाम को काबू में लाने के विभिन्न प्रयासों के बावजूद देश के कई राज्यों में आलू.प्याज के दाम में तेजी बनी हुई है।सरकारी आंकड$ों के अनुसारए सोमवार को बेंÛलुरू में प्याज 100 रुपए किलो के भाव पर बिका है। यह स्थिति तब है जब कर्नाटक देश में प्याज का तीसरा सबसे बड$ा उत्पादक राज्य है। 6 हिमाचल प्रदेश और पंजाब से आलू की नई फसल की आवक जल्द शुरू होने जा रही है। साथ ही कोल्ड स्टोरेज से भी आलू की सप्लाई में बढ$ोतरी की संभावना है। इससे दीपावली तक कीमतों पर लÛाम लÛ सकती है। कारोबारियों की मानें तो नवंबर के आखिर तक आलू की आवक इतनी बढ$ जाएÛी कि आयात की जरूरत नहीं होÛी। 7 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण्ा ने उम्मीद जताई है कि वित्त वर्ष 2020.21 के सेकेंड हाफ में भारतीय अर्थव्यवस्था जबरदस्त रिकवरी करेÛी और इसके संकेत मिलने लÛे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद अब देश की इंडस्ट्री खुद को कॉम्पिटिशन के लिए तैयार कर रही है। को केंद्र इसके लिए इंडस्ट्री सरकार की तरफ से हर संभव मदद दी जा रही है। भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकवरी से सवाल पर उन्होंने कहाए अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1.05 लाख करोड$ रुपये तक पहुंचे हैं जो पिछले साल के मुकाबले 10ः ज्यादा हैं। 8 त्योहारी सीजन में ज्वेलरी मार्केट की चमक लौटती नजर आ रही है। Ûोल्ड कीमतें ऊंचाई से लुढ$की है इस वजह से खरीदार वापस लौट आए हैं। सोने पे सुहाÛा ये भी है कि लॉजिस्टिक दिक्कतें कम होने से रौनक लौट रही है। फेस्टिव सीजन के चलते ज्वेलरी की मांÛ बढ$ी है। लॉजिस्टिक दिक्कतें कम होने से भी ज्वेलरी मार्केट में रौनक दिख रही है। कारीÛर वापस काम पर लौटे हैं। Û्रामीण्ा इलाकों में ज्वेलरी की मांÛ बेहतर नजर आ रही है। 9 हरियाण्ाा की सरकार ने इस दिवाली अपने कर्मचारियों को खुश करने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने अपने 30.67 लाख कर्मचारियों को बोनस के तौर एडवांस रकम देने का एेलान किया है। इसके साथ ही सिंÛल पिता को चाइल्ड केयर लीव और एलटीसी कैश वाउचर स्कीम भी दे रही है ताकि फेस्टिव सीजन के दौरान खर्च किया जा सके। 10 केरल ने राज्य में स्टार्टअप को प्रोत्साहन के लिए अत्याधुनिक एेक्सेलरेटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजीज की शुरुआत की है। यह केरल स्टार्टअप मिशन और डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंÛ की संयुक्त पहल है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एेस इलेक्ट्रॉनिक्स में उच्च प्रौद्योÛिकी वाले स्टार्टअप के लिए उत्प्रेरक साबित होÛा। 11 घ्ारेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुख तथा अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से मंÛलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 74.28 प्रति डॉलर पहुंच Ûय