खेल
17-Dec-2019

1 दो महीने पहले भारत में क्लीन स्वीप का सामना करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम अब बदली-बदली नजर आएगी. दक्षिण अफ्रीका को अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया, जिसमें छह नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है. 2 वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार (18 दिसंबर) को वेस्टइंडीज से दो-दो हाथ करेगी. यह मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. विशाखापत्तनम वही मैदान है, जहां वेस्टइंडीज की टीम भारत को कड़ी टक्कर देती आई है. 3 नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के कारण पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है और इनमें से एक सबसे प्रभावी इलाका पश्चिम बंगाल है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण की नीलामी गुरुवार (19 दिसंबर) को कोलकाता में होनी है. ऐसे में फ्रेंचाइजियां शहर पर नजरें रखी हुई हैं. 4 महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को लगता है कि शाई होप खेल के तीनों प्रारूप में विंडीज के पास मौजूद सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं. होप ने पहले वनडे में भारत के खिलाफ नाबाद 102 रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. 5 नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में देश के कई इलाकों में प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे प्रदर्शनों को रोकने के लिए पुलिस को कहीं-कहीं लाठीचार्ज भी करना पड़ा है. इसमें कई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान इससे चिंतित हैं. उन्होंने पुलिस लाठीचार्च में घायल जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेकर चिंता जताई है.


खबरें और भी हैं