हल्द्वानी में नहर कवरिंग कार्य कछुए की गति से भी धीमा चल रहा है। नगर निगम के बगल से सिंचाई विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण के उद्देश्य से किए जा रहे नहर कवरिंग कार्य में अब तक कुमाऊं कमिश्नर से लेकर कई अधिकारी दर्जनों बार निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नहर कवरिंग कार्य 6 करोड़ 29 लाख की लागत से हो रहा है जिसे 23 मई तक पूरा करने की डेडलाइन है। लेकिन वह स्वयं मान रहे हैं कि तब तक नहर कवरिंग का कार्य पूरा होना संभव नहीं है। हालांकि सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जून महीने के पहले या दूसरे हफ्ते तक नहर कवरिंग कार्य को पूरा कर लिया जाएगा आगामी निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा खुद ऑनलाइन बैठकों में सभी जिला अध्यक्षों और नगर अध्यक्षों से तैयारियों का फीडबैक ले रहे हैं। वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि आगामी दिनों में कांग्रेस में बूथ कमेटियों और न्याय पंचायतों के स्तर पर बैठकें प्रस्तावित हैं जिसमें पार्टी को आगामी चुनाव में किस रूप में कार्य करना है इस ओर दिशा निर्देश दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में कांग्रेस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी । बुद्ध पूर्णिमा यानि भगवान विष्णु का धरती पर भगवान बुद्ध के रूप में अवतरण का दिन बुद्ध पूर्णिमा का स्नान तीर्थ नगरी हरिद्वार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से ही श्रद्धालु लगा रहे मां गंगा में आस्था की डुबकी इस अवसर पर स्नान करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु धर्म नगरी हरिद्वार में आये है। ऐसी मान्यता है। कि बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने गंगा की पूजा अर्चना करने से असीम पुण्य का लाभ मिलता है। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का हरकी पोड़ी पहुचना शुरू हैं। श्रद्धालुओं के यहाँ पहुचने ओर गंगा स्नान करने का सिलसिला निरंतर जारी है। वही प्रशासन ने संपूर्ण मेला क्षेत्र को 7 ज़ोन और 20 सेक्टर में विभाजित कर अधिकारियो की तैनाती की गयी है जिलाधिकारी देहरादून डॉ सोनिका ने जनपद में लैण्डफ्राड के बढते मामलो को देखते हुए अधिकरियो को निर्देशित किया है इसी सम्बन्ध में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई... जिसमे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जाएं। वही जिला प्रशासन द्वारा भूमि क्रय-विक्रय करने से पूर्व सावधानी बरतने के संदर्भ में एडवाइजरी जारी की गई है। जनपद की समस्त तहसीलों में खतौनियों में अंश निर्धारण का कार्य प्रारंभ किया गया। इससे कोई भी सहखातेदार अपने अंश से अधिक भूमि का क्रय/विक्रय नहीं कर सकेगा। दिनांक 03.04.2023 को विकासखंड देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू पर खण्ड विकास कार्यालय देवाल में कार्यरत कर्मचारी वरिष्ठ सहायक हरविनय गुंसाई ने गाली-गलौच और मारपीट के आरोप लगाए हैं वरिष्ठ सहायक हरविनय गुंसाई का कहना हैं ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी की कुर्सी पर बैठे हुए थे जिस पर किसी जनप्रतिनिधि का बैठने का अधिकार नहीं हैंऔर समय-समय पर दर्शन दानू द्वारा मनमानी की जाती हैं जिस कारण विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी परेशान हैं। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आठ मई तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें पहाड़ के पांच जिलों चमोली रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ उत्तरकाशी और बागेश्वर में गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। उधर सात मई को प्रदेशभर में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि और 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। बारिश रुकने के बाद प्रदेश का तापमान बढ़ा हैं। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 28.6 पंतनगर में सामान्य से छह डिग्री कम 30 नई टिहरी में सात डिग्री कम 19.3 डिग्री दर्ज किया गया।