1 देर रात डीजे बजने पर हुआ जब्त कोतवाली पुलिस ने की आचार संहिता के नियमों के तहत कार्यवाही 2 11 और 12 जून को हल्की बारिश की संभावना किसानों को मौसम के अनुसार खेती करने की सलाह 3 आचार्य विद्यासागर जी महाराज के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब अब जमुनिया के साईं मंदिर में होगी आहार चर्या 4 निर्माणाधीन मकान की छत से गिरने से मजदूर की मौत पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया 5 आपदा प्रबंधन की हुई ऑनलाइन वर्चुअल बैठक प्रशासनिक अधिकारियों को मिले आवश्यक दिशा निर्देश 1 मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान होने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा जिले भर में आचार संहिता लगा दी गई है लेकिन आचार संहिता लगने के बाद भी उसके नियमो का पालन नहीं होने की शिकायत कोतवाली पुलिस को मिली थी प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली टीआई सुमेरसिंह जगेत को रात साढे बारह बजे खान कालोनी क्षेत्र में डीजे बजने की सूचना क्षेत्रवासियों के द्वारा दी गई थी इस मामले में कोतवाली टीआई ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस टीम को रवाना किया जहां पर जुन्नारदेव से आई बारात में उमरेठ के डीजे संचालक सोनू आम्रवंशी पिता कबीरदास आम्रवंशी के द्वारा देर रात तक डीजे बजाया जा रहा था पुलिस ने डीजे वाहन क्रमांक एमपी 28 एल 2353 को जब्त करते हुए डीजे मालिक सोनू आम्रवंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक मोहन बघेल लखन सरेयाम और आरक्षक मुकेश पुसामे की भूमिका सराहनीय रही। 2 जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से संबध्द आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिन्दवाड़ा द्वारा आगामी 5 दिनों के मौसम को देखते हुये जिले के किसानों को मौसम के अनुसार कृषि कार्य करने की सलाह दी गई है।आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. विजय पराडकर ने बताया कि अगले 120 घंटों के दौरान 8 से 12 जून तक हल्के से घने बादल रहने और 11 और 12 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेन्टीग्रेट और न्यूनतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेन्टीग्रेट रहने की संभावना है। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज मंगलवार को सुबह बसुरिया से विहार कर हर्रई विकास खंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हड़ाई पहुंचे जहां पर आहारचर्या संपन्न हुई इसके बाद उन्होंने हडाई से गमन किया जिसके बाद आचार्य विद्यासागर जी महाराज बरातमारी पहुंचे यहां पर वो रात्रि विश्राम करेंगे।मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले सहित मध्य प्रदेश के अनेक जिले और भारत देश के अनेक प्रांत से श्रद्धालु पहुंचे थे। श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आचार्य श्री के दर्शन लाभ लिए वही आचार्य श्री ने हडाई शासकीय स्कूल में उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देकर आशीर्वाद दिया। बुधवार को आचार्य श्री बरात मारी से गमन कर जमुनिया साईं मंदिर में आहारचर्या करेंगे। निर्माणाधीन मकान की छत से नींद में गिरने पर एक मजदूर की मौत हो गई। कुंडीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धर्म टेकड़ी चौकी अंतर्गत राजपूत भवन निर्माणाधीन कार्य में रामबाग निवासी मानराव पिता दशरथ खरिया रुका हुआ था। जो रात को छत में सो रहा था। संभवत नींद में छत से गिरने से उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है 5 कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आपदा प्रबंधन की वर्चुअल बैठक आपदा प्रबंधन विभाग के कमिश्नर द्वारा ली गई। जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एसपी विवेक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण नगर पालिक निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागडे सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। बिजली पानी और सड़क सहित निगम की अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायत को लेकर वार्ड नंबर 22 शक्कर मिल के रहवासी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। रहवासियों का कहना था कि उनके क्षेत्र में भीषण पेयजल संकट बना हुआ है पानी लेने के लिए लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता है। पेयजल संकट प्राथमिकता के आधार पर दूर करने की मांग क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन से की। जेल बगीचे में नगर पालिक निगम के द्वारा फुटकर व्यापारियों का सब्जी बाजार मंगलवार को शिफ्ट किया गया। कलेक्ट्रेट के पास स्थित सब्जी बाजार और एमएलबी स्कूल के पास लगने वाले फुटकर सब्जी बाजार को निगम के द्वारा व्यवस्थित चबूतरे बनाकर जेल बगीचे में शिफ्ट किया गया है। जहां पर टीन शेड लगाने के साथ ही व्यवस्थित सड़क मार्ग और प्रकाश की व्यवस्था की गई है। हालांकि अभी भी कुछ फुटकर सब्जी व्यापारियों ने जगह कम मिलने को लेकर नाराजगी जाहिर की हैं। वृद्ध आश्रम में मंगलवार को बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया गया. इस अवसर पर समाजसेवी संस्था सर्वोदय अहिंसा के द्वारा वृद्ध आश्रम परिसर में पौधरोपण भी किया गया। डाइट में शिक्षकों की क्लास लग रही है जिसमें उन्हें विज्ञान के सिद्धांतों को प्रैक्टिकल रूप से कैसे उपयोग में लाया जाता है इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुब्बारे पानी की बोतल गिलास के साथ जब विज्ञान के जटिल सि़द्वांतों को मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया गया तो पीछे की कतार में बैठे प्रतिभागी भी अपने आपको सामने आकर सीखने से न रोक सके। अध्यापन का यह नया अंदाज लेकर 35 सालों से अधिक से विज्ञान लोकप्रियकरण के लिये कार्यरत सुरेश अग्रवाल और पुणे से वी बी रायगांवकर डाईट छिंदवाड़ा में रिसोर्स पर्सन के रूप में जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने आये हैं। डाईट के सभाकक्ष में आयोजित इस प्रशिक्षण में वरिष्ठ व्याख्याता डाईट टीके ठाकरे बीआरसी अशरफ अली बीएसी गजेंद्र सिंह ठाकुर अमित कुमार वर्मा और संचारिका के हरीश चौधरी और कैलाश पटेल उपस्थित हुए। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर जुन्नारदेव के ग्राम सुकरी की शासकीय प्राथमिक शाला की प्राथमिक शिक्षक मधुरिमा तिमोथी को ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त एन एस वरकडे के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी और विकासखंड स्रोत समन्वयक जुन्नारदेव के संयुक्त प्रतिवेदन पर यह कार्यवाही की गई हैं। समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने अथवा समाधान कारक जवाब नहीं होने पर संबंधित के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी