मनोरंजन
17-Jan-2022

एक्टर ने ठंड में लगा दी आग, कहा मुझे छोटे कपड़े पहनने में मजाआता टीवी ऐक्‍ट्रेस और 'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी कपड़ों के लिए अक्‍सर चर्चा में रहती हैं। 'मुझे छोटे कपड़े पहनने में मजा आता है' इस कारण वह लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी श‍िकार बनती हैं। लेकिन उर्फी जितनी बिंदास हैं, उतनी ही बोल्‍ड भी। रविवार शाम को भी मुंबई एयरपोर्ट पर उर्फी का अंदाज कातिलाना था। उर्फी जब फोटो सेशन के बाद अपनी टीम के साथ आगे बढ़ रही थीं, तभी उनसे बातें करते हुए वह कहती हैं, 'मैं बहुत थकी हुई महसूस कर रही हूं। लगातार तीन दिन बिना सोए शूटिंग की है। मेरे चेहरे पर भी थकावट दिख रही होगी। मुझे ठंड में शूट करना पसंद नहीं है, मुझे छोटे कपड़े पहनने में मजा आता है।' इतना कहकर उर्फी ख‍िलख‍िलाकर हंसने लगीं। गीतकार इब्राहिम अश्क का निधन बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने गीतकार इब्राहिम अश्क ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। 70 वर्ष के इब्राहिम अश्क कोरोना वायरस से संक्रमित थे और इसी वायरस की वजह से अब उनका निधन हो गया। इब्राहिम अश्क ने फिल्मी दुनिया को कई हिट गाने दिए हैं, जिसमें पॉपुलर फिल्म 'कहो ना प्यार है' का टाइटल सॉन्ग तक शामिल है। किम शर्मा और लिएंडर पेस की रोमांटिक तस्वीरें ‘मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस किम शर्मा फिल्मी दुनिया से बेशक दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस काफी समय से अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। किम शर्मा टेनिस स्टार लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं। किम शर्मा ने लिएंडर पेस के साथ अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह लिएंडर पेस से साथ क्वालिटी टाइस बिताती हुई नजर आ रही हैं।


खबरें और भी हैं