1 स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने कलेक्टर सौरव सुमन ने दिन सोमवार को पांढुरना क्षेत्र का दौरा किया जिसमें उन्होंने निर्माणाधीन 100 बिस्तरों के अस्पताल का निरीक्षण कर जल्द ही इसे मेडिकल सुविधाओं से सुसज्जित करने का निर्देश दिया कलेक्टर द्वारा 25 दिन में इस को गति देने का निर्देश दिया 2 लॉकडाउन के बीच छिंदवाड़ा में सर्किट हाउस के पास बनी पानी की टंकी में एक शराबी महिला चढ़कर जमकर उत्पात मचाया. वहीं लॉकडाउन के चलते गलियां सूनसान थी. जिसके चलते काफी समय तक किसी को पता तक नहीं चल पाया था. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी बता दे कि शराबी महिला पानी की टंकी में चढ़कर जब हंगामा करना शुरु किया. उसके बाद आसपास के लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया. लिहाजा स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना पास के ही पुलिस स्टेशन में दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला किसी तरह समझाकर नीचे उतारा. 3 देश में कोरॉना वायरस का कहर बड़ते ही दिख रहा है। इसी के साथ लाखो मजदूर पलायन करने को मजबुर हैं। रोज एमपी बॉर्डर सातनूर से सैकड़ों मजदूर पैदल जाते हुए दिखाई दे रहे है। कई मजदूर अपनी जान से खेल कर ट्रकों में सफर कर रहे है। अब बहुत दिनों बाद प्रशासन जागा और उन्हें अब बसो से छिंदवाडा मुख्यालय पहुंचाया जा रहा है और छिंदवाडा के बाहर के मजदूरों को ट्रकों में बीठालकर घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। 4 छिन्दवाड़ा में सेवा देते हुएसौसर की बेटी कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रही है। तेज धूप है कभी बारिश का माहौल बन जाता है तो कभी अंधड़ चलने लगती है लेकिन दीपिका अपने कर्तव्य पथ पर अडिग है। सौसर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सौसर तहसील शहर के वार्ड 10 बट्टर कॉलोनी निवासी रामदास गायकवाड़ तथा सिंधु गायकवाड़ की बेटी कुमारी दीपिका गायकवाड़ छिंदवाड़ा में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर रहते हुवे अपनी सेवा दे रही है क्षेत्र के लिए यह गर्व की बात है कि नगर की बेटी कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रही है। वह छिंदवाड़ा मुख्यालय अंतर्गत बस स्टॉप पर लगे कैम्प में अपनी सेवा दे रही है। 5 सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का संबोधित ज्ञापन, कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों द्वारा एसडीएम अतुल सिंह हस्ते सौपा गया। ज्ञापन में कृषि उपज मंडी मॉडल एक्ट 2017 के विरोध में दिया गया है जिसमें प्रदेश भर में स्वतंत्र निजी मण्डियों के गठन को अनुमति दी गयी है। बता दे कि निजी मण्डियों को कृषि उपज मंडी के हस्तक्षेप से बाहर रखा गया है और इनसे मण्डियों को कोई आय भी नही होगी। किसान के साथ किसी भी अनियमितता पर मंडी में शिक़ायत के बाद भी मंडी हस्तक्षेप नही कर सकेगी। 6 ग्राम पंचायत बिचबेहरी पंचायत में रात को 10 बजे कट्टा नदी से अवैध रेत लेकर चिखलमउ की ओर जा रहे बिना नम्बर के ट्रेक्टर को भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन की सक्रियता से पकड़ा गया। उन्हें रेत परिवहन की सूचना मिली तो वे अपने साथियों के साथ मौके पर पहुचे। रेत परिवहन देखकर बाद में उंन्होने मामले की सूचना एसडीएम, रोशन राय , तहसीलदार कमलेश राम नीरज और पुलिस थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को को दी। जिसके बाद पुलिस बल , पटवारी व कोटवार ने रेत जब्त की और पंचनामा बनाकर ट्रेक्टर ट्रॉली पुलिस अभिरक्षा में जुन्नारदेव थाने में खड़ा करवाया । ट्रेक्टर-ट्रॉली गारदेही के निवासी का बताया जा रहा है। 7 सौसर के आसपास के व्यापारी महाराष्ट्र से कपास खरीद कर सौसर मंडी में ला रहे हैं। व्यापारी औने पौने दाम में कपास खरीद कर सौसर के मंडी से लाखों का कमा रहे है। संवाददाता ने बताया सौसर से कुछ व्यापारियों द्वारा महाराष्ट्र से कपास खरीद कर बड़े-बड़े आयशर गाड़ियों में कपास भरकर सौसर मंडी में आ रहा था। रोज कई गाडियां कपास भरकर सौसर मंडी आ रही थी। जिसकी वजह से क्षेत्र के किसान का नंबर नहीं लग रहा है। व्यापारी महाराष्ट्र से कपास लाकर चांदी कमा रहे हैं और क्षेत्र के किसान कपास को लेकर चिंतित थे। क्युकी किसानों का कपास घर में ही पड़ा है। आज सौसर एसडीएम सनोडीया द्वारा महाराष्ट्र की गाड़ियों को बॉर्डर से वापस कर दिया। 8 विकासखंड मोहखेड में स्थित ब्लाक कांग्रेस कमेटी के बाजार चौक में स्थित ब्लाक कांग्रेस कमेठी कार्यालय में पार्टी का फटा ध्वज लहरा रहा है.लेकिन स्थानीय नेताओ का इस ओर कोई ध्यान न देने पार्टी का ध्वज तार-तार हो रहा है.जबकि इसी ग्राम में पार्टी के सांसद प्रतिनिधि,प्रवक्ता,युवा कांग्रेस अध्यक्ष के पदाधिकारियों का निवास है,उसके बावजूद भी उनके पास पार्टी के फटे ध्वज को बदलने की फुरसत नही है.। ब्रेक 9 आयुष विभाग द्वारा रामाकोना मे होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक दवा बाटी जा रही है। सोमवार को पिपला कन्हान ग्राम की आयुष विभाग की दीदियों द्वारा ग्राम रामाकोना के सम्पूर्ण वार्डो में मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक दवा का लोगो के घर घर जा कर वितरन की गई। दी जा रही दवा को खाली पेट, चाय,पानी,नास्ता बिना कुछ खाये ही सेवन करना है । 10 महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज छिन्दवाड़ा द्वारा कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में असहाय एवं निराश्रित सामाजिक बंधुओ के परिवार को खाद्य सामग्री एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री की किट उनके घर पहुचाई गई। सर्वे कर प्रथम चरण में लगभग 100 परिवारों को चिन्हित किया गया,जिसमे मध्यमवर्गीय परिवार चिंहित किये गए जो सहायता लेने में संकोच महसूस कर रहे थे। । 11 डी डी सी के एनएसएस सेवादारों ने ग्रामीणों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करा कर लाभ बताएं ।राष्ट्रीय सेवा योजना के मध्य प्रदेश क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक ए एस कबीर एवं राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ आर के विजय के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार डेनियलसन डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई के सेवादारों ने 11 मई को कोविड-19 कोरोनावायरस जागरूकता अभियान चलाया। 12 भीषण तपती गर्मी में जंगलो में गहराये पेयजल संकट एंव लग रही आग से भयभीत होकर जंगली जानवर गांवो की ओर रूख कर रहे है.विगत दिवस मोहखेड के किसान के खेत बने 50 फीट कुए में 2 जंगली सूअर गिर चुके थे. जिन्हें 24 घण्टे की कडी मशक्कत के बाद ग्राम के युवाओ की मदद से कुएं से सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल की ओर छोडॉ गया। 13 भार साधक अधिकारी मनोज चौरसिया के मार्गदर्शन में कृषि उपज मंडी पांढुरना के सचिव मनोज चौकीकर के निर्देश पर एएस आई सुरेंद्र इडपचे, ए एस आई आलोक नागवंशी द्वारा विशेष अभियान चलाकर विकासखंड के ग्राम तिगांव के पास नेशनल हाईवे 47 पर अवैध रूप से बिना अनुज्ञा पत्र परिवहन किए जा रहे 300 क्विंटल गेहूं को जप्त किया गया। सन्तोष प्रद कागजात नही होने पर मुलताई निवासी गेहू मालिक व्यापारी संतोष साहू से पांच गुना मंडी टैक्स 54090 रुपए वसूला गया । 14 मोहखेड विकासखंड के सारोठ गेहूं उपार्जन खरीदी की किसानों कि समस्याओं एंव प्रबंधक की लापरवाही को लेकर ईएमएस इस खबर को प्रमुखता से उठाने के बाद जिले के कलेक्टर सौरव सुमन ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के निर्देश दिए.जिले से गठित जांच टीम में जिला खाध्य अधिकारी जीपी लोधी,डीआर सहकारी समिति से डेहरिया,जिला केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक के.के.सोनी,सहायक महाप्रबंधक ए.के जैंन.फुड अधिकारी डीके मिश्रा पहुचे थे । आरोप है कि प्रबन्धक से किसानो को बुलवाया गया तक प्रबन्धक द्वारा अपने ही खास पहचान के किसान बुलवाकर अधिकारियों को सन्तुष्ट करवा दिया। 15 लॉकडाउन की दौरान छिंदवाड़ा के मुस्लिम समाज ने तय किया है कि वह इस बार ईद नहीं मनाएंगे और ना ही कोई खरीदारी करेंगे बल्कि जो पैसे बचेंगे उससे जरूरतमंदों की मदद करेंगे. छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट में मुस्लिम समुदाय के लोग ज्ञापन देने पहुंचे. मुस्लिमों के एक दल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि वह इस बार ईद नहीं मनाएंगे क्योंकि देश में कोरोना की भयंकर महामारी फैली हुई है ऐसे समय में वे जरूरतमंदों की मदद करेंगे. 16 होशंगाबाद से बिलासपुर के लिये पैदल चले 25 मजदूर 6 दिन मे छिन्दवाडा पहुचे जिनमे 5 -6 महीने के बच्चे भी शामिल थे । यह जानकारी मिलते ही छिंदवाड़ा की बेटी छत्तीसगड़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके के निर्देश पर नायब तहसीलदार विक्रम सिंह व जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर,भाजपा नेता संतोष पटेल मजदूरों के पास पहुचे और उनको भोजन करवाया व आवश्यक प्रबंध करवाये फिर बस द्वारा मजदूरो को महर्षि विधा मन्दिर ले जाया गया जहाँ से वो अपने प्रदेश के लिये रवाना होगे इसमे आधार फाऊंडेशन व कोरोना हैल्प लाईन के सदस्यो का भी विशेष सहयोग रहा सभी मजदूरों तथा समाजसेवीयो ने सुश्री अनुसुईया उईके राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त किया है। ब्रेक 17 वन विभाग के अफसर अपने अपने फील्ड में जाकर जंगल पहाड़ों में बसे वनवासियों तक कोरोना महामारी से बचाव के लिए संगीत एवं मधुर गानों की धुन से संदेश देकर वन ग्राम में बसे वनवासियों को अपने अपने घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है अंबाडा परिक्षेत्र में पदस्थ वन परिक्षेत्र अधिकारी जीपी मांझी अपने दल बल के साथ पल-पल घर के पास तुम्हें रहना है, जीवन मीठी आस तुम्हे यह कहना है कि स्वरचित गाने की धुन के साथ संगीतमय लहजे में वनग्राम बोरपानी, जोबनडेरा, रामूढाना, गाजनडोह में वनवासियों को कोरोना महामारी से बचाव का संदेश देकर वनवासियों को समझाइश दिये। 18 जुन्रारदेव के नवेगांव थाना क्षेत्र के नवेगांव कला मे रविवार को दो बालक एक साथ बकरी चराने गये थे ।जो गांव के करीब पी.एच.ई.विभाग द्वारा निर्मित कुंए के सीलेफ पर बैठे थे सीलेफ टुट गया जिससे दोनों बालक की कुंऐ मे गिरने से मौत हो गई पी.एच.ई विभाग द्वारा निर्माण कुऐ की हालत जरजर है विभाग द्वारा निर्माण करने के बाद कभी कुऐ की मरामत हेतु ध्यान नही दिया गया। 19 आरोग्य हेल्थ केयर होस्पिटल के सहयोग से छिन्दवड़ा अनाज व्यापारी संघ कूसमेली मंडी में थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा सभी के स्वस्थ्य को ध्यान रखते हुए करोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से चालु करने जा रहा है...जिसमें आरोग्य होस्पिटल के डायरेक्टर दीपक खंडेलवाल जी द्वारा एक मशीन संघ को निशुल्क प्रदान की जा रही है एवं एक मशीन उनके द्वारा ख़रीद मूल्य पर उपलब्ध करायी जा रही है 20 प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना जागरूकता अभियान में छिन्दवाड़ा ,जुन्नारदेव की समाज सेविका अर्चना माहोरे को प्रदेशमहामंत्री पद पर नियुक्त किया गया है । अर्चना का नाम प्रदेशाध्यक्ष स्वाति फंगरे की अनुशंसा पर रास्ट्रीय संग़ठन मंत्री राजेश पाठक द्वारा नियुक्ति की गई । 21 कोरोना के कारण लॉक डॉउन के चलते इस बार बोर्ड परीक्षाओं के प्रथम चरण का होंम मूल्यांकन रखा गया था। लेकिन बाद की प्रकिया के अंतगत कापियों एवम अन्य दस्तावेजो में नम्बर चढ़ाने का कार्य उत्कृष्ट विद्यालय में आंकर किया गया। जिला समन्वय अधिकारी आई एम भीमनवार ने बताया कि 7 मई को और उत्तरपुस्तिका ये दे दी गयी है जिन्हें 17 मई तक जांच लिया जाएगा 22 जिला खनिज विभाग द्वारा अवैध भंडारण पर कार्यवाही की गई । तहसील सौसर अन्तर्गत ग्राम हिवारखंडरेवार में खनिज राजस्व और विभाग की संयुक्त कार्यवाही में लगभग 333 ट्रैक्टर ट्राली रेत को अलग अलग 2 स्थानों से जब्त किया गया। 23 जबलपुर एक्सप्रेस एवम ईएमएस टीवी परिवार के सदस्य सीनियर क्राइम रिपोर्टर युसूफ भाई की माताजी का कल देर रात इंतकाल हो गया । जिनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर उनके निवास सागरपेसा से छिंदवाड़ा नूरी मस्जिद कब्रिस्तान के लिए दोपहर 2 बजे हुई जहा उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। 24 हर्रई बटका मे रविवार को गिरे पानी से किसानों को भारी नुकसान हुआ है दरअसल पानी के साथ गिरे ओलो ने आम के पेड़ पर लगी छोटी छोटी अमिया टूट गई, जिन्हें अचार ले लिए बेचकर किसानों की आजीविका चलती थी।