क्षेत्रीय
02-Aug-2023

इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं । कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी दो बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आकर चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुकी हैं तो वहीं 1 महीने के अंदर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश के तीन दौरे कर लिए हैं । माना जा रहा है कि अमित शाह एक-दो दिन में एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं उनके इस दौरे को कांग्रेस के सीनियर लीडर गोविंद गोयल ने घबराहट बताया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में बेचैनी है । इसलिए अमित शाह बार-बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं । इससे यह साफ जाहिर होता है कि मध्यप्रदेश में आप कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है ।


खबरें और भी हैं