मनोरंजन
27-Dec-2022

सलमान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे शाहरुख! - थमनेल सलमान खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे शाहरुख खान - टाइटल सलमान खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे शाहरुख खान सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सलमान ने बीती रात ग्रैंड पार्टी होस्ट की। इस दौरान वो अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ नजर आए। हालांकि इस पार्टी की खास बात ये थी कि शाहरुख खान भी सलमान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। शाहरुख और सलमान ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम दिख रहे थे। अब सलमान की पार्टी से निकलते हुए शाहरुख खान का वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख जाते-जाते बार-बार सलमान को गले लगाकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद फैंस शाहरुख और सलमान का ये अंदाज खूब पसंद कर रहे हैं। सुशांत ने सुसाइड नहीं किया उनका मर्डर हुआ सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ढाई साल हो गए हैं लेकिन इसकी गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है। अब इस मामले में एक नई बात सामने आ रही है। कूपर अस्पताल में सुशांत के पोस्टमॉर्टम के वक्त वहां मौजूद अटॉप्सी स्टाफ में शामिल रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनका मर्डर हुआ था। उन्होंने कहा कि जब सुशांत की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया तो उनकी गर्दन और शरीर के कुछ हिस्सों पर चोट के निशान थे। मैंने इस बारे में अपने सीनियर्स से बात करनी चाही पर उन्होंने मुझे कहा कि इस बारे में बाद में बात करेंगे। बेशरम रंग पर बच्ची ने किया जबरदस्त डांस दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग रिलीज होते ही इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। जहां कुछ लोग इस गाने का विरोध कर रहें तो वहीं ऐसे कई लोग है जो इस गाने की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इस गाने पर लोग जमकर रील बना रहे हैं ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची ने इस गाने पर अपने जबरदस्त मूव्स दिखाए है। इस वीडियो में बच्ची बेशरम रंग पर बेहतरीन डांस कर रही है। जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उसकी जमकर तारीफ की है। बात करें फिल्म पठान की तो इसे 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म हिंदी तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी।


खबरें और भी हैं