क्षेत्रीय
10-Dec-2022

1. बादल भाई आदिवासी म्यूजियम का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी शहर में बादल भोई राज्य आदिवासी संग्रहालय की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य युध्द स्तर पर चल रहा है। शनिवार को दिल्ली से भारत सरकार की ओर से अधिकारी डॉक्टर नवल जीत कपूर और भोपाल से श्रीमती मीनाक्षी..कलेक्टर शीतला पटले और अन्य अधिकारियों के साथ म्युज़ियम मे चल रहे कार्यों की निरीक्षण करने पहुंचे..अधिकारी द्वय का कहना है कि आजादी के अमृत महोत्सव पर नई बिल्डिंग शुरु करने का लक्ष्य है..देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी लालकिले की प्राचीर से ऐलान किया था कि सरकार आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की दास्तां और उनके योगदान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहती है..जनजाति गौरव को दिखाते म्युजियम इसमे बड़ी भूमिका निभाते हैं..छिन्दवाड़ा का बादलभोई संग्रहालय इनमे महत्वपूर्ण स्थान रखता है..इसलिए करोड़ों की लागत से इसका नव निर्माण हो रहा है.. 2. एसपी ने दिलाई मानव अधिकार की शपथ पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी एसडीओपीडीएसपी और सीएसपी को मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मानव अधिकार संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही एसपी के द्वारा पुराने लंबित मामलों का निराकरण करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए जबकि कोर्ट में चल रहे अपराधिक मामलों के संबंध में भी एसपी ने समीक्षा की। बैठक में जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक भी मौजूद रहे। 3. मुख्यमंत्री कन्या विवाह की तिथि बढ़ी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम और छिंदवाड़ा जनपद के द्वारा 14 दिसंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन दशहरा मैदान में किया गया था। जिसे स्थगित कर अब इसकी तिथि 30 जनवरी 2023 निश्चित की गई है। 4. स्वच्छता सर्वेक्षण में छिंदवाड़ा बनेगा नंबर 1 स्वच्छता सर्वेक्षण में छिंदवाड़ा जिले को नंबर वन बनाने के लिए निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है उनके द्वारा शनिवार को स्वच्छता सर्वेक्षण और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें निगम कमिश्नर के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश अपनी टीम को दिए। 5. जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाई चौपाल जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के द्वारा आज ग्राम पंचायत सलैया में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई और उनका जल्द निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्राथमिक शाला सलैया का औचक निरीक्षण किया जहां पर पेयजल व्यवस्था को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। दरअसल जल जीवन मिशन के अंतर्गत पीएचई विभाग के द्वारा यहां पर नल कनेक्शन लगाए गए थे लेकिन घटिया निर्माण कार्य के चलते अब विद्यालय में नल टूट चुके हैं। 6. शिक्षित बेरोजगार युवाओं की समस्या को लेकर निकली यात्रा शिक्षित बेरोजगार युवाओं में नवक्रांति लाने के लिए जारी सम्यक अभियान के तहत यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा शनिवार को छिन्दवाड़ा पहुंची। देव होटल में आयोजित कांफ्रेंस में यात्रा के संबंध में समन्वयक भास्कर राव रोकड़े ने पत्रकारों को यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बढ़ रही शिक्षित बेरोजगार युवाओं की समस्या है। इसके समाधान के लिए यात्रा का आयोजन किया गया है। साथ ही उनमें नवक्रांति के लिए भी संकल्पित किया जाएगा। यात्रा के समन्वयक रोकड़े ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी से प्रदेश पूरे देश में बेरोजगारों की इकाई के रुप में स्थापित हो चुका है। इस 45 दिवसीय यात्रा का समापन 15 दिसंबर को भोपाल जिले के बैरसिया में होगा। 7. हस्त कौशल कार्यशाला का समापन गर्ल्स कॉलेज में 29 नवंबर से अकादमिक उत्कृष्ट गतिविधि के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा हस्त कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसका आज समापन हुआ। इस अवसर पर कार्यशाला में ट्रेनिंग लेने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। 8. विद्या भूमि स्कूल में लगा बाल मेला विद्या भूमि स्कूल में शनिवार को स्कूली बच्चों के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया। इसके अलावा संस्कृतिक कार्यक्रम और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन विद्यालय परिसर में हुआ। जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन शेषराव यादव प्रशासिका डॉ विजया यादव सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद था। 9. सतपुडा लॉ कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय मानव दिवस के अवसर पर सतपुडा लॉ कॉलेज में मानव अधिकार विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने विचार व्यक्त किए गए।


खबरें और भी हैं