क्षेत्रीय
29-Jun-2020

उज्जैन में अब कोरोना संक्रमण पर लगाम लगती हुई नजर आ रही है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया की उज्जैन में कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों के रिकवरी रेट में बढ़ौत्री हुई है। अब कोरोना प्रकरणों का रिकवरी रेट 83.37 प्रतिशत हो गया है। इतना ही नहीं मृत्यु दर में भी काफी कमी आई है। कोरोना संक्रमण की चेन तोडने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इसी का नतीजा यह है कि पिछले दो दिनों से उज्जैन शहर में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले में कोरोना मरीज का रिकवरी रेट अब 83.37 प्रतिशत पर पहुंच गया है। जो निश्चित रूप से प्रदेश और देश के रिकवरी रेट से ज्यादा है। वहीं जिले की मृत्यु दर पहले से काफी कम होकर 8.14 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना की रोकथाम में सबसे कारगर काम सर्वे से हो पाया है। सर्वे के जरिए ही हमनें कोरोना मरीज की जल्दी पहचान की है और उनका उपचार किया है। जिससे उज्जैन जिले के सभी हास्पाॅट क्षैत्र खत्म हो गए है। जनता और जनप्रतिनिधियों ने भी हमारा भरपूर सहयोग किया है। कलेक्टर के अनुसार उज्जैन में वर्तमान में आरडी गार्डी अस्पताल, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, शासकीय माधव नगर चिकित्सालय और अमलतास अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। वहां पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध होने का नतीजा यह है कि कोरोना संक्रमण को रोक पाए है।


खबरें और भी हैं