क्षेत्रीय
04-Jul-2023

मध्यप्रदेश में मंगलवार को मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना लॉन्च हो गई.. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे भोपाल के रविंद्र भवन से लॉन्च किया.. इस अवसर पर CM ने पहले उम्मीदवार राज कुशवाहा का खुद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया... इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि भांजे - भांजियो टेंशन मुक्त हो जाओ आज मैं आपकी क्लास लूंगा.. मेरे और आपके रिश्ते CM और स्टूडेंट्स के नहीं हैं... प्यार दिल और आत्मीयता के हैं... मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं आई लव यू.... मुख्यमंत्री ने कहा 15 अगस्त 2022 को मैंने घोषणा की थी कि 1 साल में 1 लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी...अब तक 55 हजार भर्तियां की जा चुकी हैं.. इस 15 अगस्त से पहले 1 लाख से ज्यादा सरकारी भर्तियां हो जाएंगी...


खबरें और भी हैं