1 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर पुलिस ग्राउंड में पुलिस बल एवं शासन प्रशासन के द्वारा परेड की तैयारियां की जा रही है जिसमें पुलिस बल अर्ध पुलिस बल एनसीसी कैडेट एवं समस्त प्रशासन द्वारा सुंदर झांकी एवं व्यवस्थित परेड की सलामी से लेकर चल समारोह की तैयारी की जा रही है। 2 शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उच्चतम रैंक दिलाने के लिये नगर निगम छिंदवाडा शहर के सौंदर्यीकरण और साफ सफाई में जुटा हुआ है। शहर को साफ, स्वच्छ और सुन्दर बनाने एवं नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम द्वारा नित नये प्रयास और नवाचार किये जा रहे हैं। अपशिष्ट प्रबंधन निश्चित रूप से केवल घरेलू कचरे से निपटने से अधिक है। इस परिप्रेक्ष्य में छिंदवाड़ा नगर निगम सूखा, गीला व घरेलू खतरनाक अपशिष्ट का शत-प्रतिशत प्रसंस्करण कर रहा है और नगर निगम ने निर्धारित मानदंडों के अनुसार इसके निपटान के लिए डोर-टू-डोर ई-कचरा इकट्ठा करने की एक अनूठी पहल की है। इस नवाचार से अब ई-कचरे का सही तरीके से निपटान किया जा रहा है और अतिरिक्त प्रदूषण को रोकने में भी मदद मिल रही है। 3 नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने बताया कि ई-कचरे को इकट्ठा करने के लिये डोर-टू-डोर भेजे जा रहे वाहन ब्लैक बॉक्स से लैस हैं, जो छिंदवाड़ा के नागरिकों के लिये एक स्थायी समाधान है। नगर निगम ने इसके निपटान के लिए मेसर्स सुरीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रानिक कचरा से आशय किसी विद्युत या इलेक्ट्रानिक उपकरण से है जो पुराना, टूटा-फूटा, खराब या बेकार होने के कारण परित्यक्त हो या फेंक दिया गया हो। 4 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तामिया के अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया द्य अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने उपस्थिति पंजी का परीक्षण करने पर पाया कि संविदा लैब टैक्नीशियन मंजू कुरोठे की अनेक अनियमितता पाई गई। मंजू कुरोठे द्वारा कार्यालय में समय पर उपस्थित नहीं रहना, मुख्यालय से अनुपस्थित रहना एवं वरिष्ठ अधिकारियों एवं हितग्राहियों के साथ अभद्रता करना तथा अपने दायित्व के प्रति लापरवाही बरतने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिन के अंदर जबाब मांगा है। 5 जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें जिलेवार के सभी इंजीनियर एवं अधिकारीउपस्थित थे । बैठक शासन द्वारा चल रहे निर्माण कार्य एवं आगामी समय में होने वाली शासन की योजनाओं के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की गई । 6 गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषि विभाग के साथ साथ कुसमैली कृषि उपज मंडी के भी झांकी निकाली जाएगी। झांकी में मप्र सरकार द्वारा किसानों, हम्मालों और अन्य लोगों के लिए चलाई गई योजनाओं, के साथ साथ ई अनुज्ञा की सफलता को कहानी का दृश्य रहेगा। इसके अलावा जिले की तामिया क्षेत्र की गैंडी नृत्य के भी प्रदर्शन की भी योजना है। इस संबंध में मंडी सचिव अशोक क्मार डेहरिया ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानसार आकर्षक और जानकारी देने योग्य झांकी निकाली जाएगी 7 सेंट्रल स्कूल छिंदवाड़ा में कक्षा 12वीं की छात्रा आदिति बैरागी का चयन एशियन पावर लिफ्टिंग चौंपियनशिप 2020 जो कि इंडोनेशिया में आयोजित है हेतु भारतीय टीम में किया गया है विगत दिनों ऑल इंडिया फेडरेशन कप पावर लिफ्टिंग चौंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर 63 किलोग्राम भार वर्ग में महिला टीम में अदिति बैरागी का चयन भारतीय टीम में किया गया आदित्य बैरागी वर्तमान में फॉरेस्ट पावर हेल्थ क्लब की खिलाड़ी है वह विश्वमित्र अवॉर्डी कोच केआर तिवारी के सफल मार्गदर्शन में प्रतियोगिता हेतु प्रतिदिन 3 घंटे अभ्यास कर रही हैं । अदिति को छिंदवाड़ा पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शेषराव यादव सचिव सनत उसरेठे, सुनील बगई, नवीन जैन ,जिनेंद्र जैन ,नरेंद्र सोनी बिंदेश्वरी पाल और विकास सिंह ने शुभकामनाएं दी है। 8 कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वरिष्ठ नागरिक मंच समिति का आज कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । शपथ ग्रहण समारोह में रिटायर्ड जज केपी तिवारी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ । उन्होने सभी सदस्यों को समाज के प्रति सेवा एवं निष्पक्ष कार्य करने की शपथ दिलाई कार्यक्रम में जयशंकर प्रसाद शुक्ला, संरक्षक यशवंतराव पांडे, सहित सभी सदस्य उपस्थित थे। 9 नगर के वार्ड 18 सुकरी में स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में साई बाबा का सोलहवाँ वार्षिक महोत्सव 28 जनवरी से तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।। ओम श्री सच्चिदानंद सेवा समिति प्रतिनिधि को बताया कि प्रारंभ में 28 जनवरी को सुबह 8 बजे आरती के बाद साईनाथ यज्ञ सम्पन्न होगा. दोपहर में पोथी पाठन के पश्चात 5 बजे सांध्य आरती होगी।। 10 खेल मीडिया प्रभारी आर.के. सोनी ने बताया कि विद्युत विभाग में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विद्युत अधिकारी कर्मचारियों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं इन प्रतियोगिताओं में महिला कर्मचारी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं । 11 जे सी ओ कंपनी में कार्यरत पीपला नारायणवार निवासी मोहन गजभिए की आज कम्पनी में पाईप गिरने से मौत हो गई। मृतक युवक को कम्पनी के मालिक द्वारा सौसर अस्पताल पहुंचाया है। कम्पनी के गेट पर मृतक व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कम्पनी मालिक द्वारा हादसे को रफातफा की कोशिश की जा रही है। हादसा कैसे हुआ युवक की मौत कैसे हुई कम्पनी संचालक इसकी जानकारी नहीं दे रहे है। मौत के बाद भी कम्पनी शुरू है मालिक द्वारा कम्पनी में काम किया जा रहा है। 12 संगीत पर थिरकते नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जमकर तालियां बटोरी और वातावरण को अपने नटखट अंदाज से खुशनुमा बना दिया । अवसर था आदर्श शिवोम विद्या मंदिर रामबाग के वार्षिक उत्सव का । विद्यालय द्वारा नरसिंहपुर रोड स्थित खुशी लॉन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे और उनके पालक उपस्थित हुए । कार्यक्रम मुख्य रूप से बच्चों के उत्साहवर्धन और उन्हें आनंद की अनुभूति कराने के उद्देश्य किया गया । 13 माघ कृष्ण तेरस को श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में नई आबादी गांधी गंज स्थित श्री पार्श्वनाथ जिनालय का दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव का मंगलमय शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने ध्वजारोहण,श्री जिनेन्द्र पूजन एवं श्री नेमिनाथ पंचकल्याणक विधान में भक्ति भाव पूर्वक हिस्सा लेकर धर्म आराधना करते हुए जिन शासन की मंगल प्रभावना की।