क्षेत्रीय
13-May-2023

सागर जिले के देवरी विधानसभा के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम समनापुर साहजू के 1 महीने से लापता नाबालिक लड़की को महाराजपुर पुलिस अभी तक तलास नहीं कर पाई इस बीच पीड़ित परिवार थाने के चक्कर लगा रहे हैं। पीड़िता गोमती बाई आदिवासी पति कुंजीलाल आदिवासी निवासी महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम समनापुर साहजू की रहने वाली है उसकी 16 साल की लड़की गीता करीब एक महीने से गायब है लापता बेटी को खोजने में महाराजपुर पुलिस अभी तक सुराग नहीं ढूंढ पाई है। इस घटना ने परिवार की चिंता बढ़ा दी है ।


खबरें और भी हैं