क्षेत्रीय
14-Sep-2019

मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ को बड़ी जिम्मेदारी मिली है l लोकसभा सचिवालय द्वारा नकुल नाथ को लोकसभा की वाणिज्य संबंधी समिति का सदस्य बनाया गया है l यह समिति विभाग से संबंधित अनुदान मांगो और विधेयकों, पर विचार कर प्रतिवेदन तैयार करने के साथ ही वार्षिक प्रतिवेदनों पर रिपोर्ट तैयार करेगी l सांसद नकुल नाथ इस समिति में वाणिज्य से संबंधित सुझाव साँझा करेंगे l नकुल नाथ कांग्रेस की और से लोकसभा में मध्यप्रदेश से एकमात्र सांसद है l वाणिज्य संबंधी समिति में सदस्य बनने के बाद नकुल नाथ का कद और भी बाद गया है l


खबरें और भी हैं