राष्ट्रीय
22-May-2021

26 मई को भारत में काला दिवस ! सयुंक्त किसान मोर्चा ने आज पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री से अपील करते हुए उन्होंने बातचीत शुरू करने के लिए दखल देने की मांग की। साथ ही 26 मई को किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे हो जाने पर किसान काला दिवस मनाएंगे । न स्टॉक देखा-न WHO की गाइडलाइंस कोरोना वायरस वैक्सीनेशन को लेकर पुणे की वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेश जाधव का कहना है कि सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान के विस्तार के दौरान वैक्सीन के उपलब्ध स्टॉक और विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस को ध्यान में नहीं रखा. उनका यह बयान ऐसे में आया है जब देश के कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत की समस्या सामने आ रही है. 4200 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम .केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.57 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. जबकि करीब 4200 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. टीकाकरण अभियान को लेकर विपक्ष पर हमला भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है. विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुए जेपी नड्डा ने कहा है कि बीते लगभग एक साल में विपक्षी दलों ने टीकाकरण अभियान में रोड़े अटकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और अब चिट्ठियों की राजनीति कर रहे हैं. एस जयशंकर अमेरिका के दौरे पर देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को अमेरिका भेजने का निर्णय लिया है. एस जयशंकर अमेरिका की वैक्सीन निर्माता कंपनियों और शीर्ष अधिकारियों से भारत में वैक्सीन की सप्लाई को लेकर चर्चा करेंगे. एस जयशंकर 24 मई से लेकर 28 मई तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे


खबरें और भी हैं