क्षेत्रीय
05-Jul-2020

ईएमएस टीवी ने फुर्सत के समय किस तरह खास लोग अपना समय व्यतीत करते हैं, इस पर आधारित कार्यक्रम बनाया है, जिसकी कड़ी में बालाघाट के आईजी केपी व्यंकटेश्वर राव ने अपनी बातो को सांझा करते हुये कहा कि गीत संगीत एवं पुरानी फिल्मों को देखने के साथ ही गुड पुलसिंग की तरफ उनका खास ख्याल रहता है। पुलिस सेवा को वे जन साधारण की बेहतर सेवा के लिये अच्छा प्लेटफार्म मानते हैं। आईजी श्री राव ने नक्सल प्रभावित जिले की कमान को बेहतर तरीके से संभाला है जिसके अच् छे परिणाम मिले हैं।


खबरें और भी हैं