क्षेत्रीय
22-May-2023

पुलिस तमाशा देखती रही और वाहन चालक हो गया रफूचक्कर शहर में पुलिस के द्वारा यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए खासी मशक्कत की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी शहर के मुख्य मार्गों पर दौड़ते तेज रफ्तार चौपहिया वाहन पुलिस के नियंत्रण से बाहर हैं। आज फव्वारा चौक में तेज रफ़्तार चौपहिया वाहन ने एक दुपहिया वाहन चालक को टक्कर मार दी. जिस में बैठी महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई. जब यातायात पुलिस मौके पर पहुंची तो वाहन चालक पुलिस के सामने ही वहां से रफूचक्कर हो गया जबकि छिंदवाड़ा से सिवनी जा रही हादसे में घायल हुई महिला पुलिसकर्मियों से न्याय की गुहार लगाती रही। महाराणा प्रताप जयंती पर निकली शौर्य यात्रा महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सोमवार को जिला राजपूत क्षत्रिय सभा और करणी सेना परिवार के द्वारा शौर्य यात्रा निकाली गई। महाराण प्रताप भवन नरसिंहपुर रोड से महाराणा प्रताप की भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई जिसके साथ सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।शौर्य यात्रा दोपहर 3 बजे निकली जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंची जहां पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मिष्ठान वितरण हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में महापौर विक्रम अहके भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे भी शामिल हुए. आरटीओ विभाग कर रहा बसों की चेकिंग आरटीओ विभाग के द्वारा कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन में आज नागपुर रोड पर बसों की चेकिंग की गई. जिसमें बसों में क्षमता से अधिक सवारी भरने बस परमिट वाहनों की किराया सूची आदि की जांच की गई. इसके अलावा 9 वाहनों पर 16 हजार 500 रुपए का जुर्माना भी किया गया. कांग्रेस कार्यालय में कैरियर गाईडेंस शिविर कांग्रेस कार्यालय में आज करियर गाइडेंस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 11वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं को रोजगार दिलाने एवं कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिविर में आए हुए छात्र-छात्राओं से बात की और उन्हें सही गाइडेंस दिया। शिविर के संयोजक विश्वेश चंदेल और राकेश राज ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास करते हैं आज कई युवा मल्टीनेशनल कंपनी और विदेशों में काम कर रहे हैं शिविर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने भी शिरकत की और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। शहर भर में जगह-जगह मनाया गया पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान का जन्मदिन (A) पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह का जन्मदिन शहर में आज जगह-जगह मनाया गया। उनके समर्थकों के द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के बीच केक काटा और उनका आशीर्वाद लेकर बुजुर्गों का सम्मान किया तथा वृद्ध आश्रम में भोजन का वितरण किया गया। (B) भाजपा कार्यालय में भी पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह के समर्थकों ने उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया. कार्यालय के सामने जमकर आतिशबाजी की गई। (C) अनगढ़ हनुमान मंदिर पर पहुंचकर पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने संकट मोचन भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद जन्मदिन पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उन्होंने हिस्सा लिया. (D) जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह और उनके समर्थकों ने फलों का वितरण किया। करणी सेना ने लगाया वृद्ध आश्रम में स्वास्थ्य शिविर करणी सेना के द्वारा वृद्ध आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर पूर्व संध्या पर इस शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 80 से अधिक बुजुर्गों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। करणी सेना और जनसेवा हिताय की अध्यक्ष हर्षा बनोदे तोमर काजल चंदेलपूर्णिमा परिहार वैजयंती राजपूत मोहन सिंह राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे. जगदगुरु शंक़राचार्य करेंगे बड़ी माता मंदिर का भूमिपूजन नगर शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर के मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह 24 एवं 25 मई को जगदगुरु शंक़राचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में संपन्न हो रहा है। इस संबंध में आज पत्रकार वार्ता का आयोजन श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के द्वारा किया गया था जिसमें समिति के सदस्यों ने भूमि पूजन शिलान्यास समारोह और मंदिर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जय भीम सेना और वंशकार समाज ने सौंपा ज्ञापन मध्यप्रदेश बांस एवं शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष घनश्याम पिरोनिया के छिंदवाड़ा नगर आगमन पर जय भीम सामाजिक संगठन वंशकार समाज एवं ओबीसी महासभा द्वारा खजरी रोड पर स्थित वन विश्राम गृह में संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा गया और ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि वंशकार समाज अपने विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने वंशकार समाज के गरीब परिवारों को वन विभाग की भूमि चिन्हित करके बांस लगाने की अनुमति दिलाने की मांग की गई.


खबरें और भी हैं