क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है । विभाग द्वारा बीती रात राजधानी के लालघाटी चौराहा के पास बस स्टैंड से एक गाड़ी को पकड़ा गया । जिसमें अवैध रूप से देसी और अंग्रेजी शराब की सप्लाई की जा रही थी रात्रि गश्त के दौरान आबकारी विभाग के अमले ने संबंधित गाड़ी चालक से शराब की जानकारी मांगी । तो वह किसी भी प्रकार का कोई भी परमिट और परिवहन की पर्ची नहीं दिखा पाया । और विभाग ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब और गाड़ी के साथ वाहन चालक को पकड़ लिया । आबकारी अधिकारी के मुताबिक जब्त की गई शराब की कीमत करीब 5 लाख 85 हजार रुपए बताई जा रही है । हालांकि जब्त की गई शराब किस जगह से खरीदी गई और कहां ले जाई जा रही थी इसका खुलासा होना बाकी है ।