1 राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे के द्वारा गुरूवार को संगठनात्मक बैठक को लेकर लामटा मंडल के पालक संयोजक बूथ अध्यक्षों वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संगठन के आगामी कार्यों की विचार मंथना की गई। इस दौरान राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे का लामता भा ज पा के लामता मण्डल में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा बाजे गाजे के साथ चमनटोला मे भव्य स्वागत किया गया। कावरे के द्वारा कायकर्ताओं से बारी-बारी चर्चा की गई। लामटा की बैठक के बाद मंत्री के द्वारा चागोटोला मे भी कार्यकरताओ से भेट कर बकवाडा जलाशय के लिऐ प्रशानिक स्विकृती मिलने कर जानकारी दी गई। 2 परसवाङा जिले के तहसील मुख्यालय परसवाङा के अन्तर्गत आने वाले ग्रामो मे भू माफियाओ द्वारा राजस्व और वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर कृषि कार्य करते हुये फसल लगाकर भूमि को हस्तगत करने का लगातार प्रयास जारी है ! जिसके विरुद्ध बुधवार को भू माफियाओ के विरूद्ध ग्राम शेरपार मे स्कुल प्रांगण में सैकड़ों ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया और भू माफियाओ के विरूद्ध लगभग 20 एकङ जमीन से तत्काल बेदख़ल करेन की मांग की। 3 कटंगी नगर में बरसात पूर्व जल निकासी के कोई इंतजाम न किए जाने से दो दिन की बारिश में ही अव्यवस्थाएं सामने आने लगी है। गत दो दिनों में लगातार हुई तेज बारिश के कारण आम रिहायशी इलाकों के साथ-साथ सरकारी कार्यालय परिसर भी जलमग्न हो गए। आलम यह है कि जनपद पंचायत परिसर से लेकर एसडीएम दफ्तर के सामने तक जल जमाव के कारण कीचड़ व दलदल से कार्यालयीन कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनपद कॉलोनी में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की रात्रि लगभग दो घंटे हुई झमाझम बारिश के बाद सरकारी दफ्तर परिसर जलमग्न हो गया। आलम है कि जनपद पंचायत, व्यवहार न्यायालय परिसर, एसडीएम कार्यालय परिसर, बीआरसी, उप पंजीयक व लोकसेवा केन्द्र के आस-पास जल-जमाव के कारण समस्याएं उत्पन्न हो गई। 4 पर्यावरण संरक्षण के लिए वनविभाग द्वारा गुरूवार को रेंजर कॉलेज के पास बजरंग घाट मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वन महोत्सव के इस कार्यक्रम में पौधरोपण के अवसर पर विधायक गौरीशंकर बिसेन, नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे, वन मंडल अधिकारी बालाघाट अनुराग कुमार, उप वन मंडल अधिकारी मोहित सूद, मुख्य रूप से उपस्थित थी । इस अवसर पर विधायक बिसेन ने कहा कि जिले में पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हम सब की जिम्मेदारी है और रेंजर कालेज व बजरंग घाट में घूमने आने वाले लोगों कों शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके इसके लिए आज यहां वृक्षारोपण किया गया है। 5 परसवाड़ा मुख्यालय स्थित राम मंदिर में गुरूवार को भक्तों का तांता लगा रहा। भगवा ब्रिगेड के द्वारा हर्षोल्लास के साथ भजन मंडली एवं पूजन अनुष्ठान के बाद प्रसादी वितरण किया गया। गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की खुशी के साथ भगवा ब्रिगेड द्वारा स्थानीय राम मंदिर में सुंदर कांड का पाठ कर यज्ञ हवन आदि किया गया। वही दिन भर चले भजन मंडली के बाद प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर भक्तों द्वारा राम मंदिर प्रांगण की साफ सफाई व साज सज्जा कर रात्रि काल म दीपक जलाये गये। 6 अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के शिलान्यास के शुभ अवसर पर मॉयल नगरी तिरोड़ी में जगह-जगह रामचरित मानस व सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। नगर के हनुमान मंदिर समिति, दुर्गा उत्सव समिति बाजार चौक आदि धार्मिक स्थलों में प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना कर भजन गाए गए। रामजन्मभूमि की मंदिर के शिलान्यास को लेकर बच्चों से लेकर युवाओं एवं महिलाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। 7 वारासिवनी - जिले ही नही अपीतू संभाग मे सिध्द राम नगरी रामपायली मे खनिज विकास निगम के अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल द्वारा अपने पिता स्वर्गिय लाला अमृतलाल जायसवाल के नाम पर भव्य राम द्वारा का भूमिपूजन किया । इस दौरान प्रदीप जायसवाल के साथ उनकी धर्म पत्नि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्मिता जायसवाल भी उपस्थित रही । इस दौरान बालाजी ट्रस्ट के पदाधिकारियों से चर्चा करने पर उन्होने राम द्वार निर्माण के भूमिपूजन को लेकर खुषी जाहिर की वही भविष्य मे भी ऐसे ही और कुछ विकास कार्य श्री जायसवाल के द्वारा किये जाने उम्मीद जताई है । 8 थाना अंतर्गत ग्राम चिचगांव स्थित एक किसान के खेत से मोटर पम्प की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त किसान लक्ष्मण पिता गुरूदयाल चौधरी निवासी मुंडीवाड़ा वार्ड 10 कटंगी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह विगत 30 वर्षों से चिचगांव स्थित राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर कृषि कर रहा है। खेत में स्थित कुंए में सत्या कंपनी का डेढ़ एचपी का एक मोटर पम्प अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया है। पुलिस ने किसान लक्ष्मण चौधरी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया है।