क्षेत्रीय
20-Jun-2023

भाजपाईयों ने केन्द्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने बस स्टेंड व प्रतिष्ठानों में जाकर दिया आमंत्रण लालपुर के बैगा लोगों ने वन अधिकार देने कलेक्टर से लगाई गुहार जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया निरीक्षण केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के २२ जून को बालाघाट आगमन को लेकर भाजपाईयों द्वारा भव्य तैयारियां की जा रही है। इसे पूरे जिले में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। गृह मंत्री शाह दोपहर २ बजे बालाघाट पहुंचेगे। जो स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में लोगों से पहुंचने के लिये भाजयुमो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी अभिलाष पांडे सहित अन्य भाजपाईयों ने शहर के बस स्टेड व प्रतिष्ठानों में जाकर आमंत्रण कार्ड दिया। बिरसा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैतपुरी के करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच देवनदी टोला और कसयपाठटोला में विद्युतीकरण व आंगनबाड़ी ावन का निर्माण कराने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीण राजकुमार टेकाम ने बताया कि आजादी के बाद से आज तक देवनदी टोला व कसयपाठटोला में अभी तक बिजली की सुविधा नहीं है। जिससे बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत होती है। यहां के रहवासी अंधेरे में रह रहे है। जिले की बिरसा तहसील के ग्राम पंचायत लालपुर एवं मछुरदा में निवास करने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की महिलायें एवं पुरूष अपने बच्चोंं को लेकर लेक्टर कार्यालय में वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग लेकर पहुंचे थे। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बैगा महिलाओं एवं लोगों को बताया कि यदि वे वर्ष २००६ के पहले से वन भूमि पर काबिज होंगें और पात्रता रखते होंगें तो उन्हें वन अधिकार पत्र जरूर दिया जायेगा। इसकी शीघ्र ही जांच की जायेगी और पात्रता होने पर तत्काकल वन अधिकार पत्र दिया जायेगा। आगामी विधानसभा चुनाव.2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में 20 जून 2023 से जिला निर्वाचन कार्यालय में ईव्ही एम इलेक्ट्रारनिक वोटिंग मशीन ईव्ही एम की एफएलसी चेकिंगद्ध प्रारंभ हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने एफएलसी चेकिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान राजनैतिक दलों की ओर से बसपा के भारत मेश्राम एवं भाजपा के सुमित यादव उप जिला निर्वाचन अधिकारी के सी ठाकुरए निर्वाचन पर्यवेक्षक सुबोध श्रीवास्तगव एवं ईव्ही एम की एफएलसी करने वाले इंजीनियर उपस्थित थे। सडक़ परिवहन व राज मार्ग मंत्रालय द्वारा गोंदिया से सिवनी तक फोरलेन सडक़ का निर्माण होना है। जिसमें रजेगांव इंदिरा आवास नगर के करीब १३ मकान सडक़ निर्माण के लिये किये गये नाप जोप में आ रहे है। जिन्हें आगामी दिनों में तोडऩे की कार्यवाही किया जाना है। लेकिन शासन द्वारा हमें मुआवजा राशि देने से वंचित किया जा रहा है। मकान तोड़े जाने पर मुआवजा राशि दिये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को इंदिरा आवास नगर वार्ड ४ रजेगांव निवासी करीब एक दर्जन लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। शहर मु यालय के हजारी गली निवासी मृतक राजेश पिता रमेश पिपलेवार सब्जी मंडी में मजदूरी करता था जो शराब पीने का आदी था। राजेश ने बुखार आने पर अत्यधिक गोली का सेवन कर लिया था जिसकी हालत गंभीर होने पर परिजनों ने दूसरे दिन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने मृतक के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।


खबरें और भी हैं