मनोरंजन
सीहोर जिले के इछावर तहसील से लगे खिवनी अभ्यारण के हरसपुर रेंज के वन विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार मोटरसाइकिल जप्त की और दो अलग-अलग कार्रवाई में एक कार्यवाही सुबह के समय लगभग 10 बजे का आसपास की गई जिसको लकड़ी माफिया लकड़ी माफिया लकड़ी छोड़कर भाग गए जिसमें दो गाड़ी के लगभग 6 नग बरामद किए गए वहीं दूसरी कार्रवाई में चार गाड़ी में लगभग 36 नग बरामद किए गए जिसमें चारों गाड़ी जप्त कर ली गई और उक्त कार्यवाही हरसपुर रेंज के रेंजर सोलंकी जी एवं ललिया खेड़ी सब रेंज के वनपाल उदय सिंह गौतम के द्वारा कार्रवाई की गई जिसमें लगभग लकड़ी एवं वाहनों की कीमत लगभग 175000 बताई जा रही है