मनोरंजन
24-Jun-2022

सिद्धू की मौत के 26 दिन बाद उनका नया गाना रिलीज पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला चाहे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने एवरग्रीन रहेंगे. सिद्धू के ये गाने उन्हें फैंस के बीच अमर रखेंगे. सिद्धू की मौत के 26 दिन बाद उनका नया गाना रिलीज हुआ है. गाने का नाम है SYL. ये गाना सतलुज-यमुना लिंक के बारे में है. सिद्धू की मौत के बाद रिलीज हुआ सिंगर का ये पहला गाना है. SYL गाने को सिद्धू ने ही लिखा, गाया और कंपोज भी किया था. जबसे सिद्धू का ये गाना रिलीज हुआ है उनके फैंस बेहद इमोशनल हो गए हैं. फैंस का कहना है कि लेजेंड्स कभी नहीं मरते. सिद्धू मूसेवाला का ये गाना यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. गाने को 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गणेश आचार्य को मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दी जमानत बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को सेक्शुअल हैरेसमेंट केस में मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट से जमानत मिल गई है। उनके खिलाफ यह केस मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में फरवरी 2020 में दर्ज करवाया गया था। इसमें गणेश के ऊपर एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने मारपीट का आरोप लगया गया था। इसके साथ उसने यह भी आरोप लगया कि जब 2009-10 में मिलने ऑफिस गईं तो उनको पोर्नोग्राफिक विडियोज देखने के लिए फोर्स किया गया था। शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने गणेश के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। अमेजन प्राइम वीडियो शो से ओर्क्स का फर्स्ट लुक जारी The Lord of the Rings The Rings of Power के मेकर्स ने शो का फर्स्ट लुक (The Lord Of Rings First Look) शेयर कर दिया है. अब 'द ओर्क्स' को देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. यानी की यह क्रीचर्स जो आखिरी बार ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ फिल्म फ्रेंचाइजी में देखे गए थे, वापस आ गए हैं. अब यह अपनी अगली सीरीज 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' में नजर आएंगे. मेकर्स ने हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो शो से ओर्क्स का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. अगले महीने रिलीज होने जा रही फिल्म 'शमशेरा' रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' अगले महीने रिलीज होने जा रही है। रणबीर इस फिल्म से 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। फिल्म में एक्टर एक डकैत के रोल में नजर आएंगे, जो अपने ट्राइब की आजादी के लिए लड़ाई लड़ता है।


खबरें और भी हैं