1#अंतरराष्ट्रीय #बाजार में #डॉलर में आ रही #गिरावट के बीच #सोमवार को #शेयर #बाजार की चाल भी #सुस्त ही नजर आ रही है.#बीएसई के 30 #शेयरों पर आधारित #संवेदी #सूचकांक #सेंसेक्स 362 अंक की #गिरावट के साथ #33,418 पर #कारोबार कर रहा है#निफ्टी भी 95 अंक की #गिरावट के साथ #10,320 पर #कारोबार कर रहा है. 2#बीते 8 #दिन के #भीतर #पेट्रोल #4.52 और #डीजल #4.64 #रुपए #महंगा हुआ है. जबकि #बीते 1 #हफ्ते के दौरान #क्रूड #ऑयल के #दाम में #7.02ः की #गिरावट देखी गई है. 3#पुणे के #किसानों ने #घर #सेवा #नामक एक #एप की मदद से #बिचैलियों के बगैर अपने #पड़ोस से लेकर #ब्रिटेन तक #सब्जियां भेजी और #4,000 रुपए #प्रति #दिन तक #कमा रहे हैं. 4#आने वाले #दिनों में #पान-#मसाला #महंगा हो सकता है. दरअसल, #सरकार #पान-#मसाला पर #सेस बढ़ाने के #मूड में है. इसके #संकेत #वित्त #मंत्री #निर्मला #सीतारमण ने दिए हैं. 5#मोबाइल #वॉलेट #कंपनी #पेटीएम ने अपने #ग्राहकों के लिए #कोरोना #काल में एक बड़ी #सुविधा को #लॉन्च किया है. इस #सुविधा के जरिए #ग्राहक बिना #भुगतान किए #एक #लाख #रुपये तक की #खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि उनको #अगले #महीने #बिल की #राशि का #भुगतान करना होगा.