1. बालाघाट जिला जेल और वारासिवनी उपजेल में क्षमता से अधिक कैदी होने के कारण जेल महानिदेशक के निर्देश पर इन कैदियो को सेंट्रल जेल भेजने के आदेश जारी हो गए है। आदेश के तहत बालाघाट जिला जेल 100 कैदियोको जबलपुर सेंट्रल जेल और 50 कैदियो को वारासिवनी उपजेल से सब जेल सिहोरा भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि जेल महानिदेशक संजय चौधरी के निर्देश पर जिला जेल और उपजेलो में बंद कैदियों को सेंट्रल भेजे जाने का निर्देश के बाद बालाघाट जिला जेल से 100 और वारासिवनी उपजेल से 50 कैदी जिले की जेलों से बाहर जायेंगे। 2 उत्तर उत्पादन वन मंडल के अंतर्गत ग्राम रट्टा बीट में गुरूवार को जंगली कुत्तो ने नर चीतल को दौड़ाया। जिससे उसकी मौत हो गई।वन अमले ने मृत चीतल को बालाघाट रेंज के समीप चांदमारी लाकर पोस्टमार्टमकर अंतिम संस्कार किया।इस संबध मे परिक्षेत्र अधिकारी पायल रजावत ने बताया कि ग्राम रट्टा मेंगुरूवार को जंगल मे कुत्तो ने अपने भोजन के लिए नर चीतल को दौड़ाया था। 3 प्रधानमंत्री सडक प्राधिकृत के द्वारा जिले भर मे बनाई जा रही करोड़ो रूपए की लागत की सडक़ पुल पुलियो का निर्माण कार्य किया जा रहा था लेकिन बारिश के कारण सड़क निर्माण कार्य़ रुक गया जिसके कारण आसपास के ग्रामीण रहवासियों को आवागमन में परेशआनियों का सामना करना पड़ रहा है। 4 जिले में कोरोना को संक्रमण तेजी फैल रहा है। 23 जुलाई को संदिग्ध मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट में 12 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढक़र 43 हो गई है। यह सभी मरीज देश के कोरोना हाट स्पाट राज्यों एवं शहरों से आये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि इनमे से एक मरीज बालाघाट के ग्राम भरवेली, और एक मरीज नगरीय क्षेत्र बालाघाट के स्नेह नगर का है। जिले में अब तक कुल 97 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसमें से 54 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 43 मरीजों का उपचार कोविड अस्पताल बुढ़ी में किया जा रहा है। 5 कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा रोको-टोको कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शहर में निगरानी दलों द्वारा नगरीय क्षेत्र बालाघाट में मास्क नहीं पहनने वालों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों से 20 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूल किया है।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालाघाट के सी बोपचे के द्वारा गठित 4 चार दलो ंने कार्यवाही करते हुए इसमें 5600 रुपये विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने तथा ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर जुर्माना किया गया है। 6 पुरानी पेंशन बहाली ब्लॉक संगठन व राज्य शिक्षक संघ शाखा खैरलांजी के संयुक्त प्रयास व तत्वाधान में बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सतीश चौधरी को ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की गई। गौरतलब है कि वर्ष 2005 के बाद नियुक्त शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों की पुरानी पेंशन तथा सेवा के दौरान मृतक शासकीय सेवक के आश्रित सदस्यों को मिलने वाली परिवार पेंशन योजना बन्द कर दी गई है। ऐसी परिस्थितियों में एनपीएस योजना में मिलने वाली 500 रुपये से 1000 रुपये की पेंशन से बुढ़ापे में जीवन यापन करना असंभव हो जाता है।