क्षेत्रीय
15-Jun-2020

1 बालाघाट तहसील मुख्यालय परसवाङा के वार्ड 16 मे नल जल व्यवस्था इन दिनो बदहाल है वार्ड वासियो को नल जल व्यवस्था का कोई लाभ नही मिल रहा है। घरों घर मोटर लगे होने के चलते अन्य वार्ड वासियो को पीने के पानी की दिक्कत हो रही है। मोटर से सारा पानी खिच लिये जाने के चलते सभी को पानी नही मिल पाता जिसके चलते बहुत से घरों मे पीने के पानी की समस्या हो रही है। वही वार्ड वासियों का कहना है कि तीन-चार दिनों में एक बार आज बहुत मिन्नत करने के बाद आज नल दिया गया है बिते २ दिनों से नल नहीं आया है जिसकी वजह से उनको इधर उधर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है । 2 तहसील मुख्यालय परसवाड़ा से लगे ग्राम कुमनगांव के समीप ही अचानक एक अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से परसवाङा से लामता की ओर जा रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है की उक्त युवक ग्राम खरपङिया निवासी १९ वर्षीय अरविंद पिता टिकेन्द्र बताया गया है जिसे खुन से लथपथ हालत मे ग्रामीणो ने देखा जिसके बाद युवक को १०० डायल की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाङा लाया गया जहां गत रात्रि से उक्त युवक का उपचार जारी है। इसी तरह दूसरी घटना ग्राम कुमनगांव निवासी एक युवक युवराज मेरावी ग्राम कुमनगांव से लामता की ओर जा रहा था तभी अज्ञात मोटरसाइकिल चालक टक्का मार दी। 3 लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम चिलकोना मे गत १७ नवंबर १९ को अज्ञात नक्सलियो ने एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या किए जाने की घटना घटित हुई थी। जिस पर पुलिस ने इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए पतासाजी की। जिस पर पुलिस ने १ आरोपी गुलाब टेकाम को गिरफ्तार कर लिया वही ४ फरार आरोपियो की तलाश जारी है तथा आरोपी के घर की तलाशी लेने पर अवैध गांजा के पेड़ो सहित भरमार बंदुक को जप्त किया। गौरतलब है कि 17 नवंबर को अज्ञात दो नक्सली एंव एक पुरूष नक्सली ने मेंघलाल मसराम को उसके घर ग्राम चिलकोना से अपहरण कर जंगल की ओर ले गए थे। जहां हत्या कर फेक दिए थे। 4 कलेक्टर दीपक आर्य ने बालाघाट जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले की जनता से अपील की है कि वह अपने घर, पास-पड़ोस या मोहल्ले में कोरोना के हाट स्पाट बने शहरों से वापस आये लोगों की जानकारी जिला प्रशासन को अवश्य उपलब्ध करायें। बाहर से वापस आये व्यक्ति के परिजनों की भी जिम्मेदारी है कि वह जिला प्रशासन को इस संबंध में सूचना दे। यदि बाहर से आने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना छिपायी जायेगी और बाद में वह व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जायेगा तो ऐसे मामलों में सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 5 कोविड -19 महामारी के कारण इस वर्ष सुतो रियो कराते स्कूल ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल चैंपियनशिप ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खिलाडय़िों को स्वस्थ एवंमानसिक रूप मजबूत बनाते हुए प्रशिक्षकों के माध्यम से इस प्रतियोगिता को आयोजित किया गया जिसमें बालाघाट कराटे स्पोट्र्स प्रशिक्षण यू एजुकेशन संघ के मुख्य कराटे प्रशिक्षक संतोष पारधी एवं प्रशिक्षि का कुमारी माया ठाकरे द्वारा ऑनलाइन कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडय़िों को प्रशिक्षण के उपरांत इस प्रतियोगिता में पांच खिलाडिय़ों ने सुतो रियो कराते स्कूल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में सम्मिलित किया गया 6 कटंगी न्यायिक माजिस्टे्रट प्रथम श्रेणी देवरक्ष सिंह कटंगी की अदालत ने आरोपी किशोर दयाल धुर्वे को 9 माह के कठोर कारावास से दंडित किया गया है। बताया गया कि पीडि़ता ज्योति करीब एक वर्ष से अपने मायके ग्राम खमरिया मे निवास कर रही है। प्रार्थिया का पति किशोर दयाल उस पर संदेह कर आये दिन गाली गुप्तार एवं मारपीट करता रहता एवं जान से मारने की धमकी देता था और उक्त महिला खेत में परहा लगाने जा रही थी। तभी डोरफोडी के पास महिला का पति किशोर दयाल आया और उसे गंदी गालिया देने लगा और कुल्हाड़ी से बांये हाथ के पंजे व दाहिने पैर में मारा जिस पर थाना कटंगी में जाकर पति के खिलाफ रिपोर्ट कराई थी। 7 मानसून की दस्तक के साथ ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को आसमान में दिनभर बादल छाये रहे। रविवार देर रात डेंजर रोड में बारिश और तेज हवाओं से एक विशाल पेड़ सडक़ पर गिर गया। जिसके वजह से सडक़ के आवागमण अवरूद्ध हो गया। दोपहिया वाहन वाले जरूर जद्दोजहद कर सडक़ के किनारे से निकल कर आवागमन करने में सफल हो रहे हैं।मौसम विभाग के अनुसार मध्य-पश्चिम मानसून के दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढऩे, दक्षिण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हो रही हैं। जिले में अगले कुछ दिनों में हलकी से मध्यम वर्षा की सभावना है । 8 टिड्डी दल किरनापुर तहसील के ग्राम नक्शी मुंडेसरा में डेरा जमाए हुए है कृषि विभाग का अमला टिड्डी दल पर कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कर उन्हें मारने और भगाने का प्रयास कर रहा है। टिड्डी दल को भगाने के लिए ग्रामीणों से बर्तन, टीन, ढोल, बैंड बाजा आदि का शोर करने कहा जा रहा है। वही दूसरा टिड्डी दल रजेगांव से बालाघाट की ओर सालेटेका तक पहुंचा था और बाद में हवा के साथ नक्शी, मुंडेसरा होते हुए लांजी की ओर निकल गया है।टिड्डी दल का एक अन्य समूह जिले के दूसरे छोर बोनकट्टा बम्हनी की ओर डेरा जमाए हुए है कृषि विभाग का अमला बोनकट्टा क्षेत्र में भी किसानों के सहयोग से टिड्डियों को भगाने में लगा हुआ है। जिन किसानों ने धान की नर्सरी पहले से डाल दिए हैं और जो उग आई है उस क्षेत्र में टिड्डी दल का प्रकोप होने से किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है। 9 फ्लेट बिजली के बिलेां को लेकर बालाघाट के उद्योगपतियों और व्यापारियों ने रविवार को बैठक लेकर विद्युत नियामक आयोग और मध्यप्रदेश विद्युत बोर्ड का विरोध जताया है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभय सेठिया के सरकार को घेरते हुये कहा कि सरकार के पास उद्योगपतियों और व्यापारियों के लिये कोई योजना नहीं है। जिसकी वजह से कोई नये उद्योग प्रदेश में स्थापित नहीं हो रहे है, व्यापारियों का शोषन हो रहा है। वहीं रही सही कसर विद्युत विभाग भी औसत बिल भेजकर निकाल रहा है। 10 रविवार को हुई मुख्यालय में तेज आंधी के साथ बारिश ने डेंजर रोड़ पर सडक़ किनारे लगे वृक्ष को ढह दिया। जिससे यह वृक्ष सडक़ पर गिरने से आवागमन बाधि हो गया। तथा दोपहिया वाहन वाले जरूर जद्दोजहद कर सडक़ के किनारे से निकल कर आवागमन करने में सफल हो गए।


खबरें और भी हैं