भारतीय संसद के इतिहास में 1952 के बाद पहली बार ऐसा होगा कि मानसून सत्र में कार्यवाही के दौरान लोकसभा और राज्यसभा जुड़ जाएंगी। कार्यवाही के दौरान राज्यसभा के सदस्य लोकसभा में तो लोकसभा के सदस्य राज्यसभा के साथ सेंट्रल हॉल में बैठे दिखेंगे। कार्यवाही में दोनों सदनों की अलग-अलग दीर्घाओं का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इस दौरान कई अलग-अलग जगहों में बैठे सांसद और मंत्री बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन्स और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक-दूसरे से जुड़े रहेंगे। पहले चार घंटे लोकसभा फिर दो घंटे के ब्रेक के बाद राज्यसभा की चार घंटे की कार्यवाही शुरू होगी। देश की राजधानी दिल्ली में पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग की 6वीं मंजिल पर आग लगी है। मौके पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में छठी मंजिल पर इलेट्रिक बोर्ड के पास यह आग लगने की घटना हुई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी थी। फिलहाल जांच की जा रही है। राजस्थान कांग्रेस में संकट मोचक की भूमिका निभाने के बदले में आलाकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन को राजस्थान का महासचिव प्रभारी बनाया है। सचिन पायलट की बगावत के बाद राजस्थान कांग्रेस में 35 दिनों तक चले सियासी घमासान में माकन पूरे समय गहलोत कैंप में आलाकमान के प्रतिनिधि के रूप में फ्रंट सीट पर रहे। इससे पहले वे राज्यसभा चुनावों के दौरान हुई बाड़ाबंदी में भी मौजूद रहे थे। देश में 18 जून को कोरोना से मृत्युदर 3.33 फीसदी थी जो अब गिरकर 1.93 फीसदी हो गई है जो दुनिया में सबसे कम है। अमेरिका में 50 हजार मरीजों की मौत 23 दिन में हुई थी। ब्राजील में 95 दिन में इतनी मौतें हुईं थीं। भारत में 50 हजार मौतों का आंकड़ा 156 दिन में पहुंचा है। साथ ही पिछले 24 घंटे में 53 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेस्टिंग पर जोर देते हुए कहा, समय से और आक्रामक परीक्षण पर ध्यान केंद्रित करते हुए, भारत तीन करोड़ से अधिक परीक्षण कर चुका है। उत्तरी दिल्ली के थाना काश्मीरी गेट के मोरी गेट कूचा मोहतर खां में देर रात को करीब दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। उन्होंने कार, ऑटो, बाइक और स्कूटी में जमकर तोडफोड़ की। यहां तक कि बदमाशों ने कई घरों में घुसकर बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट भी की। तोडफोड़ भी की घटना से लोग काफी दहशत में है। जहां यह घटना हुई है वहां से थाना महज 500 मीटर की दूरी पर है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि कोई रंजिश या और कोई मामला तो नहीं है। चीन के इशारे पर भारत विरोधी गतिविधियों और बयानों के लंबे दौर के बाद आज नेपाल से होने वाली बातचीत में भारत बेहद कड़ा रुख अपनाएगा। नेपाल में भारत के राजदूत विजय मोहन क्वात्रा और नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी के बीच वार्ता का एजेंडा द्विपक्षीय आर्थिक और विकास परियोजनाएं है। मगर इस दौरान नेपाल की ओर से जारी विवादास्पद नक्शे, सीमा पर दो बार की गई फायरिंग और बाढ़ नियंत्रण में असहयोग के मुद्दे छाए रहेंगे। चीन की शह पर लगातार भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को उम्मीद थी कि इससे नई दिल्ली दबाव में आ जाएगा लेकिन इसके उलट भारत ने ओली के बयानों को रत्ती भर तवज्जो न देने की रणनीति अपनाई। राजस्थान उच्च न्यायालय सोमवार को भाजपा विधायक मदन दिलावर और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तरफ से दायर छह विधायकों के कांग्रेस में विलय को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगा। दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति महेंद्र कुमार गोयल की एकल पीठ ने शुक्रवार को अपना फैसला पढना शुरू किया लेकिन समय की कमी के कारण पूरा फैसला नहीं सुनाया जा सका। याचिकाकर्ताओं ने बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय को चुनौती दी है और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पारित आदेश के अमल पर रोक लगाने की मांग की है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में 40 साल के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता हुमायूं कबीर की मौत हो गई। घर की छत पर देसी बम बनाते समय हुए विस्फोट की वजह से शनिवार रात को उनकी मौत हुई। घटना में उनका दस साल का बेटा भी घायल हुआ है। हालांकि पार्टी ने दावा किया है कि उसका कोई भी कार्यकर्ता घटना में शामिल नहीं है। उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (जंगीपुर) प्रसेनजीत बनर्जी ने कहा, श्प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कबीर अपने घर की छत पर बम बना रहे थे। एक बम गलती से गिर गया और वे बुरी तरह घायल हो गए। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ही हालत जस की तस बनी हुई है और वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं। उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति के महत्वपूर्ण व क्लिनिकल मानक स्थिर हैं। वहीं प्रणब के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने बताया कि उनके पिता के स्वास्थ्य में काफी सुधार है और वह स्थिर हैं। अभिजीत ने कहा वह पिता को देखने अस्पताल गए थे। उनके शरीर पर दवा का असर हो रहा है। उन्होंने कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह जल्द ही हमारे बीच में होंगे। प्रणब की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।