मनोरंजन
02-Aug-2022

Salman Khan को किसने कहा बुढ़ऊ! वो बुढ़ऊ मुझसे क्या मुकाबला करेगा - सलमान खान सलमान खान को धमकी मिलने के बाद उनकी सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। अब हाल ही में सलमान खान को उनकी सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस ने गन रखने का लाइसेंस भी दे दिया है। इस पर अब कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सलमान का नाम लिए बिना एक्टर पर निशाना साधा है।कमाल आर खान ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "वो बुढ़ऊ मुझसे क्या मुकाबला करेगा, जो एक किसी लुक्खे की धम्मकी से डरकर, सिक्योरिटी लेकर डरा-डरा घूम रहा है।" KRK का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। निगेटिव लीड अक्षय कुमार को कास्ट करने की तैयारी यशराज फिल्म्स (YRF) की हिट फ्रेंचाइजी 'धूम' के चौथे पार्ट को लेकर ट्रेड सर्किट में दोबारा चर्चाएं हो रही हैं। आगे चौथे पार्ट में बतौर निगेटिव लीड अक्षय कुमार को कास्ट करने की तैयारी है। मेकर्स ने 'पृथ्वीराज' के वक्त ही अक्षय कुमार को 'धूम-4' के लिए भी अप्रोच किया था। अक्षय कुमार ने पैंडेमिक से पहले रजनीकांत के अपोजिट निगेटिव लीड वाली फिल्म 'रोबोट 2.0' की थी। अब फिर से उनके चाहने वाले उन्हें निगेटिव लीड में देखेंगे।" लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड पर रिएक्ट पर करीना का रिएक्ट सुपरस्टार आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज से पहले सुर्खियों में बनी हुई है. मूवी को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड को तूल पकड़ता देख आमिर का रिएक्शन आया. उन्होंने लोगों से फिल्म देखने की अपील की. आमिर के बाद अब करीना कपूर ने भी बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड पर रिएक्ट किया है.इंडिया टुडे से बातचीत में करीना कपूर खान ने कहा- ऐसा हो रहा है क्योंकि आज हर किसी की एक आवाज है. अलग अलग प्लेटफॉर्म हैं. हर किसी का विचार है. तो इसलिए, अगर ऐसा होने जा रहा है तो आपको कुछ चीजों को इग्नोर करना सीखना होगा. भारती ने बेटे के साथ शेयर किया क्यूट वीडियो भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे गोला के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारती अपने तीन महीने के बच्चे के साथ बातचीत करती हुई दिखाई दे रही हैं। ‘महारानी’ बनकर लौटने को तैयार हुमा कुरैशी महारानी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी एक बार फिर ओटीटी पर ‘महारानी’ बनकर लौटने को तैयार हैं। हुमा ने ट्रेलर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस राजनीतिक ड्रामा सीरीज में हुमा कुरैशी के अलावा सोहम शाह, अमित सियाल, मोहम्मद आशिक हुसैन, इनामुलहक, विनीत कुमार और तनु विद्यार्थी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।


खबरें और भी हैं