मनोरंजन
30-Jun-2022

मीका सिंह के साथ स्वयंवर में रोमांटिक हुईं बुशरा बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह इन दिनों स्वंयवर करके अपनी दुल्हन ढूंढने निकले हैं. टीवी रिएलिटी शो ‘मीका दी वोटी’ में बहुत प्यार करने वाली बीवी की तलाश है. देखने वाली बात होगी कि इस रंगीन मिजाज सिंगर को कौन सी लड़की पसंद आती है. इसी बीच मीका और बुशरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बुशरा की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. मीका बुशरा से कहते हैं कि वो हॉट भी है स्वीट भी है. मीका कहते हैं बुशरा आप काफी खूबसूरत हैं. मुझे आपमें एक छोटा सा बच्चा नज़र आता है. आप बहुत खूबसूरत हैं कैटरीना कैफ को पार्टी में देखकर लोग रह गए भौचक्के, जब सच पता चला तो पकड़ लिया माथा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के चाहने वालों की कमी नहीं है. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. विक्की कौशल से शादी के बाद वे अपने प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं. हाल ही में कैटरीना कैफ एक इवेंट में पहुंची जहां उन्हें देखकर लोग हैरान हो गए. लेकिन ध्यान से देखने के बाद उनका सिर घूम गया. दरअसल, वो कैटरीना कैफ नहीं बल्कि उनकी हमशक्ल थी. कैटरीना कैफ की हमशक्ल अलीना राय काफी (Katrina Kaif Duplicate) चर्चा में हैं. वह हूबहू कैटरीना की तरह दिखती हैं. अलीना ने सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज से फेम हासिल की है, और कैटरीना जैसी दिखने (Katrina Kaif ki Hamshakl) के कारण काफी फेमस भी हो गई है. Pishachini सीरियल में लीड रोल निभा रही हैं नायरा बनर्जी नायरा एम बनर्जी ने अब अपने नए शो पिशाचिनी की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। पिशाचिनी के बारे में बताते हुए नायरा कहती हैं कि भूत प्रेत से जुड़े किस्से और सुपरनैचुरल शो, फिल्में मुझे हमेशा से काफी आकर्षित करते हैं। पिशाचिनी में मेरा रोल एक कामुक शैतान का है। सुपरनैचुरल शैली में यह मेरा दूसरा प्रोजेक्ट है। शो में मेरा नाम रानी है, हालांकि मैं नाममात्र की भूमिका निभा रही हूं। शो की कहानी का केंद्र बिंदु रानी है जो एक पिशाचिनी है जिसे बरेली शहर में छोड़ दिया गया है। शिल्पा शेट्टी की 'निकम्मा' रिलीज, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की फिल्म निकम्मा आज यानी 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। फिल्म में शिल्पा के अलावा एक्टर अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया और समीर सोनी भी अहम रोल में हैं। फिल्म को शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी साल 2017 में रिलीज हुई तेलेगु फिल्म मिडिल क्लास अब्बाई (MCA) की हिंदी रीमेक है।


खबरें और भी हैं