क्षेत्रीय
30-Aug-2019

क्षिप्रा, नर्मदा न्यास के अध्यक्ष बनने के बाद कम्प्यूटर बाबा द्वारा जबलपुर के जुगपुरा घाट से जब्त की गई पोकलेन मशीन बेलखेड़ा थाने से गायब हो गई है। पुलिस ने मामले को दबाने के लिए पुरानी कंडम मशीन को पीला पेंट कर थाने में खड़ा कर दिया है। सूत्रों की मानें, तो यह सब तत्कालीन एसडीओपी एसएन पाठक के निर्देश पर किया गया है। जिसमें पुलिस थाने का पूरा महकमा शामिल था। सूत्रों का कहना है कि जुगपुरा घाट पर पकड़ी गई पोकलेन मशीन खनन कारोबारी अमित अग्रवाल की थी। जिसे कम्प्यूटर बाबा के निर्देश में प्रशासनिक टीम ने जब्त कर लिया था। यह मशीन बेलखेड़ा थाने में लाकर खड़ी की गई थी। बाद में यह मशीन थाने से गायब कर दी गई। इसकी जगह एक कंडम मशीन लाकर खड़ी कर दी गई है। रेत के अवैध करोबार से एसडीओपी को करीब 80 लाख रुपए मिलने का खुलासा खुद रेत माफिया कर चुका है। हालाकि पुलिस कप्तान इस मामले की तस्दीक करने में जुटे हुए हैं ।इसलिए बेलखेड़ा थाना क्षेत्र का स्टाफ बदला गया है। रेतमाफिया से पुलिस एसडीओपी की साठगांठ उजागर होने के बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं ।


खबरें और भी हैं