1 बालाघाट जिला परिवहन कार्यालय के प्रभारी आरटीओ अजय मार्को को तत्काल प्रभाव से परिवहन मुख्यालय ग्वालियर में अटैच कर दिया है गौरतलब है कि जबलपुर एक्सप्रेस ने चार अगस्त को एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें विस्तार से बताया गया था कि किस तरह बिना प्रभारी आरटीओ गायब रहते हैं ईएमएसटीवी ने भी यह खबर प्रमुखता से दिखाई थी। जिसके कारण यहां आने वाले लोगों को बेवजह परेशान होना पड़ता है और तय समय पर आने वाले कार्य विलंब से हो रहे हैं। इसके अलावा कोरोना महामारी के समय परिवहन कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। जिसको देखने वाला कोई नही हैए इस बीच प्रभारी आरटीओ की अनुपस्थिति में यहां के पदस्थ बाबू अघोषित रूप से आरटीओ की तरह काम कर रहे हैं। 2. जहां एक ओर कोरोना काल मे देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ते जा रही है तो दूसरी ओर कोरोना काल में बसो के चक्के जाम होने के कारण अब सरकार ने बसो को चलाने के लिए वाहन टेक्स माफ कर दिया। लेकिन अब इस मामले मेे चालक और परिचालको ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाकर नया मोड़ खड़ा कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को मजदूर संघ कार्यालय में जिले के सभी वाहनो के चालक और परिचालको की बैठक आहुत की गई थी। इस दौरान चालको ने यह भी बताया कि २०१५ में टांसपोर्ट अधिनियम के तहत यदि बस मालिक द्वारा चालको और परिचालको को लाकड़ाउन के समय की राशि प्रदान नही की जाती तो बस नही चलाएंगे बल्कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की ठान ली है। 3. बालाघाट जिले मे आये दिन रेत के अवैध खनन से जुड़ी अनेक घटनाओ के बारे मे सुनने को मिलता है। लेकिन शासन व प्रशासन रेत के अवैध खनन पर अंकुश लगाने मे कोई कारगर कदम नही ऊठ रहा है। ऐसा ही मामला बालाघाट जिले के चांगोटोला क्षेत्र अन्तर्गत हिरबाटोला . चमरवाही मार्ग के सहेकी नाला का है। जहां अवैध खनन की वजह से सहेकी नाला आज मौत का नाला बन गया है। जहां पर ग्राम हिरबाटोला निवासी हरीशचंद पटले की बैल जोड़ी खाई रूपी गड्ढो मे गिरकर मौके पर ही मौत हो गई है। 4. बालाघाट जिले के अति पिछड़े एवं नक्सल प्रभावित बिरसा विकासखंड में इन दिनों हजारों आदिवासी जान को जोखिम में डालकर टांडा नदी पार कर रहें हैं। लेकिन जिम्मेदार हैं की उनके कान में जूं तक नहीं रेंगी। जबकि हजारों आदिवासी राहगीर हैं जो अपने जान को जोखिम में डालकर उफनते रपटा को पार करने को मजबूर है। वर्ष २०१८ में पुल के निर्माण का काम शुरू भी हो गया था। जिसमें पुल निर्माण का लगभग आधे से ज्यादा कार्य पूर्ण भी हो चुका है। लेकिन एनओसी जारी नही होने के करण काम बंद करना पड़ा। हाल ही में भारी बारिश के कारण रपटा में भी बड़े बड़े गड्डे हो गए हैं जिससे किसी दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ हैं। 5. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने म.प्र. शासन द्वारा 6 अगस्त 2020 को रविवार को लॉकडाउन संबंधी जारीआदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया है अब रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा। 6. बालाघाट मप्र मे ओबीसी २७ प्रतिशत आरक्षण यथावत रखने एंव उच्चतर एंव माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर शनिवार को ओबीसी महासभा संघ के द्वारा शहर के आम्बेडकर चौक पर एक दिवसीय सरकार के खिलाफ मुंडन संस्कार कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बताया गया कि मप्र मे ओबीसी को २७ प्रतिशत आरक्षण यथावत रखा जाए एंव ओबीसी वर्ग को जनसंख्या के अनुपात ५२ प्रतिशत आरक्षण सम्पूर्ण देश मे लागू किया जाए। उच्चतर एंव माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को शीघ्र प्रांरभ किया जाए। व्यापम घोटाला की जांच कराई जाने की मांग की है। 7. लालबर्रा। विगत 15 जून से 1 अक्टूबर तक रेत निकासी पर लगे प्रतिबंध के कारण विभिन्न निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वही ठेकेदार द्वारा डंप की गई रेत के दाम आसमान छू रहे हैं। क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ पंचायत स्तर पर विभिन्न निर्माण कार्य सुचारू रूप से नहीं कराए जा रहे हैं वहीं शासन की गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करने में बहुत परेशानियों का सामना सरपंच सचिव के साथ-साथ हितग्राहियों को करना पड़ रहा है। हितग्राहियों की माने तो 3000 से 3500 रुपए प्रति ट्राली रेत ट्रैक्टर मालिकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है जबकि कांग्रेस की सरकार के समय हमें यही रेत 700 से 800 रुपए प्रति ट्राली की दर पर आसानी से उपलब्ध हो जाती थी । 8. अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम अभियान के तहत शनिवार को आबकारी विभाग के द्वारा खैरलांजी के ग्राम खैरी टोला, तेजी टोला, टेमनी, भौरगढ़ से लगे नाले एवं नदी के किनारे अवैध शराब बनाने के तीन अलग अलग अड्डों से कुल 110 बोरियों में भरा हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार लगभग 2750 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 65 हजार रुपये है। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचन 9. बालाघा। देशभर में सुर्खिया बटोरने वाले चांवल घोटाले की जांच अब ईओडबल्यू की टीम कर रही है। वही शासन के द्वारा इस गोरखधंधे में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने व राईस मिलर्स पर मामला दर्ज कराने के आदेश दे दिये है। सरकार की कार्रवाई से परेशान राईस मिलर्स ऐसोसिएशन सरकार के विरोध में आ गया है और जिलेभर में राईस मिलर्स ने हड़ताल की घोषणा कर दी है। मिलर्स कहना है कि शासन के द्वारा एक तरफा कार्रवाई की गई है, जिसके विरोध में अब कोर्ट का रूख करेंगे। बाईट- जितेंद्र मोनू भगत, अध्यक्ष राईस मिलर्स एसोसिएशन 10. शिक्षक दिवस के अवसर पर विधायक व खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल द्वारा लगभग आधा सैकडा सेवा निवृत षिक्षकगणों का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गयइस अवसर पर जायसवाल ने कहा कि 5 सितम्बर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिन को षिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है । पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधा कृष्णन ने यह बता दिया कि षिक्षक चाहे तो किसी को कुछ भी बना सकता है और स्वंय भी जो चाहे बन सकता है । क्योकि डॉ. राधा कृष्णन पहले षिक्षक थे जो बाद मे राष्टपति बनकर देष की सेवा की । पूरे देष मे युग कोई भी हो शिक्षको का महत्व कभी कम नही होगा, अपीतू बढता ही जायेगा