राष्ट्रीय
23-Jan-2023

परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए शिवपुरी के केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए परीक्षा मंत्रों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आज आयोजन किया गया। इस परीक्षा में नवीं से बारहवीं तक के केंद्रीय विद्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालय से 10-10 विद्यार्थी और सरकारी एवं सीबीएसई से मान्यता प्राप्त प्रत्येक निजी विद्यालय के 5-5 विद्यार्थी शामिल हुए । कुल 100 बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ अपने अपने चित्र बनाएं। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ 5 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्वतंत्रता सेनानियों की पुस्तकें भेंट की गई। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थियों को डिजिटल प्रमाण पत्र और एग्जाम वॉरियर्स की पुस्तकें भी दी गई।


खबरें और भी हैं