क्षेत्रीय
14-Nov-2019

1 जिले की व्यवस्था सुधारने के लिए कलेक्टर भरत यादव आज अचानक ही ग्रामीण दौरे पर निकल गए।कलेक्टर छापामार शैली में पनागर स्थित एक शासकीय उचित मूल्य की दूकान पहुँचकर न सिर्फ लेखा जोखा चेक किया बल्कि दूकान में राशन लेने वालों की लंबी लंबी लाइन देखकर नाराजगी भी जाहिर की।कलेक्टर भरत यादव ने आमजन से राशन को लेकर चर्चा भी की जिस पर लोगो मे अपनी समस्या उनके सामने रखी। इधर राशन दुकान में धीमी पीओएस मशीन चलने पर कलेक्टर ने उपभोकताओ को समझाइश दी साथ ही निवेदन किया कि गेहूं, चावल,नमक के साथ सभी लोग केरोसिन और नमक भी ले।कलेक्टर ने कहा कि आप लोग जो खाने पीने की वस्तु लेते है सिर्फ उसी पर हस्ताक्षर करे अगर आप लोग ऐसा नही करते है राशन दुकान संचालक खुले में इसे बेच कर स्वयं के लिए मुनाफा कमाने लगेंगे। 2 श्योपुर से कांग्रेस के विधायक बाबूलाल को हाईकोर्ट के द्वारा जमानत दे दी गयी है। बाबूलाल को भोपाल कोर्ट के द्वारा एक साल की सजा सुनायी गयी थी और वे 29 अक्टूबर से भोपाल जेल मे निरुद्ध हैं। कांग्रेस विधायक बाबूलाल पर आरोप है कि उन्होने सिंचाई विभाग के एक इंजीनियर के साथ मारपीट की थी। हाईकोर्ट मे सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता बाबूलाल के वकील वरुन तंखा ने कहा कि इस घटना के वक्त बाबूलाल वहां पर मौजूद थे लेकिन उन्होने इंजीनियर के साथ मारपीट नही की थी और न ही लाठी चलायी थी,घटनास्थल पर मौजूदगी आरोप की वजह नही बन सकती है। इस दलील के बाद अदालत ने बाबूलाल को जमानत दे दी है अब जल्द ही उन्हे भोपाल जेल से रिहा कर दिया जायेगा। 3 विजय नगर थाना अंतर्गत एसबीआई चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं आईं है लेकिन ट्रक में लोड धान सड़क पर बिखर गई और मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने देखा कि धान के साथ साथ शराब की बोतलें भी रखी हुई है पुलिस ने अवैध शराब सप्लाई का मामला दर्ज कर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। 4 जबलपुर में सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी है।कल जहाँ तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार शिक्षक को रौंद कर उसे मौत का घाट उतार दिया था तो वही आज मंझौली के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए है जिसमे की 4 की हालत गंभीर बनी हुआ है।गंभीर रूप से घायलो को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।दुर्घटनाग्रस्त हुई बस तिवारी ट्रेवल्स की बताई जा रही है।


खबरें और भी हैं