क्षेत्रीय
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने अपने देवरी विधानसभा की केसली तहसील पहुंचकर सडकों की साफ सफाई की हालांकि उनके समर्थक तो सुबह से ही सडकों की साफ सफाई में जुट गये थे और पूर्व सरपंच शालकराम खेंहुरिया का भी आज के ही दिन जन्मदिन होने पर उन्होनें भी सफाई अभियान की शुरुआत करते हुये अपने कांग्रेस साथियो के साथ बालिका छात्रावास पहुंचकर छात्राओं को फल वितरित करते हुये महात्मा गांधी के जन्मदिन के साथ अपना भी जन्मदिन मनाया वहीं बरिष्ठ कांग्रेस नेता रज्जन जैन ने पालीथीन के दुष्प्रभाव बताते हुये पालीथिन उपयोग न करने का संकल्प भी सभी को दिलाया बही गोवर्धन तिवारी ने रज्जन जैन का समर्थन कर आगे आ कर समर्थन किया