कोरोनाकाल के बीच दूसरी बार अपने 3 दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आए नकुलनाथ का अंदाज इस बार काफी अलग रहा। अपने वयान की तरह ही नकुल नाथ ने तीन दिन मैदान में डटे रहे l उऩ्होने छिंदवाड़ा पहुचते ही सबसे पहले सिमरिया हनुमान मंदिर पहुचकर छिंदवाड़ा वासियों की खुशहाली की साथ ही कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने की कामना की । इसके बाद उन्होने कांग्रेस कार्यालय में अनुचित जाति प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया । इसदौरान उन्होने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होने कहा कि हम विरोधियों की धमकी से डरने वाले नहीं है और अब तो मैं दुगनी गति से इस विकास की लड़ाई को लडूंगा । सांसद नकुलनाथ ने जिले में मक्का उत्पादन किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है और किसानों को कमलनाथ सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की तरह कृषि क्षेत्र में सहयोग व फसलों का समुचित दाम मिलने की मांग की है। अपने प्रवास के दूसरे दिन नकुलनाथ ने शिकारपुर स्थित निवास पर लोगो की जनसमस्याएं सुनी और उसे पूरी करने का पूर्ण आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होने सेवादल के सक्रिय सदस्य प्रेम उइके के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई देते हुए केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इसके बाद नकुलनाथ ने कलेक्ट्रेट कार्य़ालय में में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में विकास कार्यों कोरोना महामारी से बचाव की समीक्षा कर कार्यवाही के निर्देश दिए गये। इसके बाद नकुलनाथ ने परासिया और जुन्नादेव में अधिकारियों की बैठक ली बैठक से पहले कई जगह उनका स्वागत किया गया वहीं बैठक के बाद जिले के टॉपर के आगमन की जानकारी मिलने पर नकुलनाथ ने मेधावी छात्र यश को बधाई दी । यश ने नकुल नाथ से कहा कि मैं आपका फैन हूँ। आपने अपने छिंदवाड़ा जिले को जो शिक्षा की जो सौगातें दी है उसी के कारन मैं इस मुकाम तक पहुंच सका। वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान नकुलनाथ ने भाजपा से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर वाले बयान को लेकर दो टूक कहा कि माइक के पीछे और कैमरे के सामने आने से कोई टाइगर नहीं बनता l टाइगर जंगल और मैदान में दिखता है l वहीं अपने दौरे के तीसरे औऱ आखिरी दिन नकुलनाथ ने अपने निवास पर क्षैत्र के लोगो से मुलाकात की उनकी समस्याएं सुनी साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए , इस बार सांसद नकुलाथ का अंदाज बेहद अलग लगा उन्होने छिंदवाडा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी औऱ वह लगातार छिंदवाडा के विकास के लिए प्रयास रत है ।