1 नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के बीच सरकार ने सोमवार को धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले 48 घंटे में 10.53 करोड़ रुपये के धान की एमएसपी पर खरीद की गई। सरकारी धान खरीद के इन आंकड़ों को जारी कर सरकार यह संदेश देना चाहती है कि एमएसपी खत्म करने का उसका कोई इरादा नहीं है और यह पहले की तरह जारी रहेगी। 2 दो सत्रों की तेजी के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार शुरुआती तेजी बरकरार रख पाने में विफल रहे. पूरे दिन बाजार में तेजी और मंदी के बीच आंख-मिचौनी का खेल चलता रहा.बीएसई सेंसेक्स 8.41 अंक की हल्की गिरावट के साथ 37,973 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स ने 5.15 अंक की नाममात्र गिरावट दर्ज कर 11,222 पर कारोबार खत्म किया. 3 अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद की बहस और इस सप्ताह की आर्थिक गतिविधियों से नए संकेतों के इंतजार के बीच रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे गिरकर 73.86 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.78 पर खुला, और सीमित दायरे में कारोबार करते हुए अंत में 73.86 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट दर्शाता है। 4 भारतीय रिजर्व बैंक ने नकदी की कमी को पूरा करने के लिये बैंकों के लिये बढ़ी हुई कर्ज सुविधा की समयावधि छह महीने के लिये बढ़ा दी है। कोरोना वायरस महामारी और ‘लॉकडाउन’ के कारण मौजूदा आर्थिक संकट के बीच यह कदम उठाया गया है। आरबीआई ने बैंकों में नकदी बढ़ाने को लेकर अस्थायी उपाय के तहत कदम उठाया था। इसके अंतर्गत 27 मार्च, 2020 से अनुसूचित बैंकों के लिये सीमांत स्थायी सुविधा के तहत कर्ज सीमा उनकी शुद्ध मांग और समय देनदारी के तहत 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 3 प्रतिशत कर दी गयी थी। 5 मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का आईपीओ मंगलवार यानी 29 सितंबर को खुल गया है. यह देश में एकमात्र कंपनी है, जो भारतीय नौसेना के लिए विनाशक और पनडुब्बियां बनाती है. इस कंपनी में सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी 15.17 फीसदी हिस्सेदारी 444 करोड़ रुपये में बेचने वाली है. 6 मुकेश अंबानी पिछले 6 महीने से हर घंटे 90 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। वह भी ऐसे समय में जब कोरोना की वजह से आर्थिक गतिविधियां ठप रही हैं। यह जानकारी हुरुन इंडिया और आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड ने जारी रिपोर्ट में दी है। आज आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2020 के नौवें संस्करण को जारी किया गया। यह सूची भारत के सबसे धनी व्यक्तियों को 31 अगस्त 2020 तक 1,000 करोड़ रुपए या उससे अधिक की संपत्ति के रूप में संकलित करती है। 7 मंगलवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में तेजी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 187 रुपए बढ़कर 50,320 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी मजबूत मांग के चलते 330 रुपए बढ़कर 60,726 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 8 गूगल प्ले स्टोर से अस्थायी तौर पर हटाए जाने के कुछ दिनों बाद ही डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी कैशबैक स्कीम को फिर से शुरू कर दी है। इसी के साथ कंपनी ने यूपीआई से भुगतान पर कैशबैक और स्क्रैच कार्ड की भी शुरुआत की है। बता दें कि करीब सप्ताह भर पहले ही गूगल ने इस पेमेंट ऐप पर गैम्बलिंग का आरोप लगाते हुए कैशबैक स्कीम के कारण उसे एंड्रॉयड प्ले स्टोर से हटाया गया था। पेटीएम ने यह पेशकश गूगल की इस कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ही की है। 9 कोरोना की महामारी के कारण एशिया में 1967 के बाद सबसे कम सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर रह सकती है। यह 0.9 प्रतिशत के आस-पास रहेगी। यह अनुमान विश्व बैंक ने लगाया है। विश्व बैंक ने आर्थिक अपडेट में यह जानकारी दी है। विश्व बैंक की इस जानकारी के मुताबिक कोरोना की वजह से इस बार पूर्वी एशिया और एशिया पैसिफिक में पिछले 50 सालों की सबसे कम विकास दर होगी। 10 नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक कारोबार करने वाला टाटा ग्रुप श्सुपर ऐपश् लाने की तैयारी कर रहा है। इस ऐप के जरिए टाटा ग्रुप रिटेल सेक्टर में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है। इस सुपर ऐप के लिए फंड जुटाने के मकसद से ग्रुप संभावित निवेशकों से बातचीत कर रहा है। इस फंड के बदले टाटा ग्रुप निवेशकों को सुपर ऐप में हिस्सेदारी देगा। 11 साल की शुरुआत में पेट्रोल की कीमत को पार करने के बाद भारत में डीजल का भाव प्राइस धीरे-धीरे कम हो रही है। डीजल की कीमत में कटौती का आज लगातार चौथा दिन है। आज डीजल का दाम 8 पैसे कम हुआ है। वहीं पेट्रोल का भाव पिछले 7 दिन से स्थिर है। बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते कच्चे तेल की मांग भी घटी है। इससे पहले लॉकडाउन के दौरान जब कच्चे तेल की कीमत घटी थी तब ऑयल कंपनियों ने टैक्स के जरिए अच्छा मुनाफा कमाया। 12 केमकॉन स्पेशिलिटी केमिकल और कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज के शेयर 1 अक्टूबर यानी गुरुवार को लिस्ट होंगे. इन दोनों कंपनियों की लिस्टिंग से अमीर और रिटेल निवेशकों से खासी उम्मीदे हैं. केमकॉन के इश्यू को 149.3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जबकि कैम्स का आईपीओ 49 गुना सब्सक्राइब किया गया था.