क्षेत्रीय
तहसील नसरुल्लागंज मैं अधिक बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर सैकड़ों लोगों ने मिलकर एसडीएम दिनेशसिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन ज्ञापन में कहा गया कि नसरुल्लागंज क्षेत्र में अधिक वर्षा होने से कई गांव के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। और कई मकान के पूरी तरह टूट भी चुके हैं।वही ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए जो घोषणा की है। वहां भी अभी तक पूरी नहीं हुई है।इस लिए हमारी मांग हैं कि जिनके मकान टूट चुके हैं। एवं क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उनको ₹200000 की राशि दी एवं मरम्मत के लिए उचित मुआवजा दीया जाय या प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाए ताकि फिर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग अपना आशियाना बना सके।