सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। पेट्रोल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमतों 8 से 9 पैसे की कमी की गई है, वहीं डीजल की बात करें तो इसकी कीमतों में 10 से 12 पैसे तक की कमी आई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 9 और डीजल के दाम में 11 पैसे की कटौती की गई है। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 81.99 और डीजल 73.05 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक साथ कमी करीब 6 महीनों बाद की गई है। इससे पहले 3 मार्च को ऐसा हुआ था, तब पेट्रोल की कीमतों में 5 से 7 पैसे और डीजल की कीमत में 7 से 9 पैसे की कटौती की गई थी। गुरुवार को बीएसई 322.96 अंक ऊपर 38,516.88 पर और निफ्टी 85.3 अंक ऊपर 11,363.30 पर खुला। टाटा मोटर्स में 2 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर में 3 फीसदी की बढ़त है। आज निफ्टी बैंक में 1 फीसदी की बढ़त है। इंडेक्स 234.15 अंकों की बढ़त के साथ 22,501.15 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बुधवार को बीएसई 376.79 अंक नीचे 37,988.56 पर और निफ्टी 98.75 अंक गिरकर 11,218.60 पर खुला था। कारोबार के अंत में बीएसई 171.43 अंक नीचे 38,193.92 पर और निफ्टी 39.35 अंक नीचे 11,278.00 पर बंद हुआ था। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय रेलवे अब आम नागरिकों को कम खर्च में एसी कोच में सफर करने की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी में है। खबर है कि रेलवे देशभर में एसी ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है जिससे यात्रियों को कम खर्च में बेहतर सफर की सुविधा मिलेगी। इसके तहत रेलवे ने स्लीपर और गैर-आरक्षित कैटेगरी यानी कि अनारक्षित कोच को एसी कोच में बदलने का प्लान तैयार किया है। अगर आपको सस्ते 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तलाश है, तो जल्दी ही आपकी तलाश पूरी हो सकती है। दरअसल, सस्ते डेटा से टेलीकॉम सेक्टर में कब्जा जमाने के बाद अब मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पैठ बनाने की तैयारी कर ली है। खबर है कि रिलायंस जियो इसी साल दिसंबर तक या अगले साल की शुरुआत में देश में 10 करोड़ सस्ते 4जी स्मार्टफोन फोन मार्केट में उतार सकती है। साथ में कंपनी डेटा प्लान भी ऑफर कर सकती है। एक ओर तो कोरोना काल में लोगों की आमदनी घटी है, रोजगार कम हुए हैं तो दूसरी ओर सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत ने और परेशान करके रख दिया है। पहले लॉकडाउन फिर बारिश और बाढ़ के चलते देशभर में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत देशभर के सब्जी मंडियों में इस समय सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इससे रसोड़े का बजट बिगड़ गया है। दिल्ली के मंडी में इस समय टमाटर 80 रुपए के पार पहुंच गया है। मुंबई में भी लगभग यही रेट है। वहीं कोलकाता में टमाटर 100 रुपए प्रति किलो हो गया है। इतना ही लगभग सभी हरी सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। अगले महीने से जब आप आरबीआई की लिबराइज्ड रेमिटेंस स्कीम के तहत विदेश पैसे भेजेंगे, तो उस पर 5 फीसदी की दर से टीसीएस (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) लगेगा। यह टैक्स 1 अक्टूबर से लगना शुरू हो जाएगा। इसका प्रावधान वित्त अधिनियम 2020 में किया गया है। सरकार ने इसी साल फरवरी में ओवरसीज रेमिटेंस और ओवरसीज टुअर पैकेज की बिक्री पर 5 फीसदी टीसीएस लगाने के लिए सेक्शन 206सी में संशोधन का प्रस्ताव रखा था। 27 मार्च को अधिसूचित किए गए फाइनेंस एक्ट में इन प्रावधानों को लागू करने के लिए पहली अक्टूबर की तिथि तय की गई है। कई वित्तीय संस्थानों ने अपने ग्राहकों को पहली अक्टूबर से लागू होने वाले टीसीएस प्रावधान की सूचना भेजी है। अमेरिकी शेयर मार्केट में भारी बिकवाली देखने को मिली। इसमें टेस्ला सहित एप्पल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट और फेसबुक जैसे दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स भी शामिल थे। मंगलवार को कारोबारी दिन में टेस्ला का स्टॉक 21 फीसदी नीचे गिरा। इससे कंपनी के मार्केट कैप में करीब 80 बिलियन डॉलर ( 5.88 लाख करोड़ रुपए ) की कमी आई। इससे कंपनी के फाउंडर एलन मस्क की नेटवर्थ भी कम हुई है। आगामी त्यौहारों का शानदार स्वागत करने के लिए, भारत के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों के लिए एक मेगा ‘फेस्टिवल बोनांजा ऑफर’ की घोषणा की है, जिसमें सभी अपफ्रंट या प्रोसेसिंग फीस और इसके कुछ प्रमुख खुदरा उत्पादों जैसे आवास ऋण, कार ऋण और माईप्रोपर्टी ऋण पर डॉक्यूमेंटेशन फीस में छूट दी है। ग्राहक देश भर में पीएनबी की 10,897 शाखाओं या डिजिटल माध्यम से 31 दिसंबर 2020 तक उपलब्ध आकर्षक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।