क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश में एक बार फिर स्कूली बच्चे बड़े हादसे के शिकार हुए हैं| प्रदेश के शाजापुर जिले में स्कूली बच्चों से भरी वैन कुएं में गिर गई| हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन बच्चे गंभीर घायल बताये जा रहे हैं| घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। घायल बच्चों को अस्पताल पहुँचाया गया है| हादसे के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर तत्काल राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है|