1 भारतीय राजनयिक कुलभूषण जाधव से मिले भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया ने सोमवार को इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव से मुलाकात की। पाक ने रविवार को दूसरी बार कुलभूषण को काउंसलर एक्सेस देने का प्रस्ताव दिया था, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया। 2 गृहमंत्री ने सिद्धि विनायक मंदिर में बप्पा के किए दर्शन गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सोमवार को सिद्धि विनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन किए। यह भी पढ़ें-देश में गणेश चतुर्थी की धूम, राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह आज अपने पूरे परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और भगवान गणेश दर्शन किया। 3 जरबंद कर दें, किसी को नुकसान नहीं होगा - चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से कहा कि वह अंतरिम राहत के लिए संबंधित अदालत में जाएं। चिदंबरम ने अदालत से कहा कि उनकी उम्र 74 साल है, उन्हें नजरबंद किया जाए। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। 4 यूरोपियन पार्लियामेंट में उठा जम्मू-कश्मीर मसला जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने का मामला यूरोपियन पार्लियामेंट (ईपी) में भी उठा। ईपी के मासिक अखबार में रविवार को छपी खबर के मुताबिक, पार्लियामेंट में भारत के इस फैसले को समर्थन मिला। 5 वित्त मंत्री को जनता से सच बोलने की जरूरत - प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर तीन दिन में दूसरा ट्वीट किया। इस बार उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक बयान पर जवाब देते हुए कहा कि देश की आर्थिक मंदी पर वित्त मंत्री को राजनीति से नहीं करनी चाहिए। उन्हें राजनीति से ऊपर उठकर जनता से सच बोलना चाहिए। 6 नए राज्यपालों की नियुक्ति लोकतंत्र के खिलाफ- पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने पांच राज्यों के नए राज्यपाल नियुक्त करने को गलत बताया। नारायणसामी ने कहा कि भाजपा और संघ के लोगों को राज्यपाल बनाया जाना लोकतंत्र के खिलाफ है। नारायणसामी ने यह भी आरोप लगाया कि ये सभी नवनियुक्त राज्यपाल भाजपा की कठपुतली की तरह काम करेंगे। 7 अभिनंदन ने मिग-21 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन ने सोमवार को पठानकोट एयरबेस से मिग-21 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। रिटारमेंट से पहले वायुसेना चीफ बीएस धनोआ की ये आखिरी उड़ान थी। 8 चंद्रयान -2 , ऑर्बिटर से विक्रम लैंडर सफलतापूर्वक अलग चंद्रयान -2 मिशन के तहत आज ऑर्बिटर से विक्रम लैंडर सफलतापूर्वक अलग हो गया. इसके बाद करीब 20 घंटे तक विक्रम लैंडर अपने पिता यानी ऑर्बिटर के पीछे-पीछे 2 किमी प्रति सेकंड की गति से ही चक्कर लगाता रहेगा 9 संसद में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा संदिग्ध गिरफ्तार संसद भवन परिसर में सोमवार को एक संदिग्ध व्यक्ति ने चाकू लेकर घुसने की कोशिश की। हालांकि इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बाइक से आया था। उसका नाम सागर इंसां है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 10 वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच चोट के कारण बाहर अमेरिका में खेले जा रहे यूएस ओपन में रविवार को दुनिया के नंबर एक मैन्स प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।